सांसद ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, मजदूरों को घर भेजने की माँग

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/04/20 03:07 AM

Share via Whatsapp

Banda


रिपोर्ट- अनवर रजा
बाँदा, दुनिया भर में फैली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने जहां पूरी दुनिया को अपने कब्जे में ले रखा है, वहीं भारत में भी इसका एक बड़ा असर देखने को मिल रहा है, पूरे देश में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों लोगों संक्रमित हैं, जिनका लगातार इलाज किया जा रहा है, लॉक डाउन होने के बाद अब राज्य में फंसे उत्तर प्रदेश के दिहाड़ी मजदूर अपने घर पहुंचने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर पैदल कर रहे हैं, वही सरकार द्वारा सख्ती से लॉक डाउन करने के बाद जो जहां पहुंच पाया है, वहीं फंस कर रह गया है राज्य सभा सांसद विशंभर निषाद ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि विभिन्न राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के दिहाड़ी मजदूरों को जांच करवा करवाते हुए आवश्यक क्वॉरेंटाइन करवा कर उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए व्यवस्था करने का अनुरोध किया है, सांसद ने बताया कि लगातार उनके पास विभिन्न राज्यों से मजदूरों के फोन और वीडियो आ रहे हैं जिसके चलते उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनकी सुरक्षित वापसी की मांग की है



बुंदेलखंड

देश / विदेश