खाद्यान्न न मिलने से परेशान लोग बिफरे, पुलिस ने पहुंचकर किया काबू

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/04/20 01:48 AM

Share via Whatsapp

Firozabad

फ़िरोज़ाबाद, उत्तर प्रदेश में लोक डाउन टू जारी है, सरकारी स्तर पर कोई भी भूखा ना रहे इसके लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है, नगर के वार्ड में अलग-अलग कम्युनिटी किचन खोल दी गई है, खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में लोगों को भिजवाया जा रहा है, सरकारी स्तर पर दुकानों से राशन निशुल्क दिया जा रहा है, खाने के पैकेट से बनवाए जा रहे हैं फिर भी कुछ गैर जिम्मेदार लोग सरकार की योजना को पूरी तरह से सफल होने नहीं दे रहे, इसका एक उदाहरण तहसील शिकोहाबाद में देखने को मिला, जहां जरूरतमंद योजना के खिलाफ खड़े दिखे, आरोप लगाया गया कि उन्हें खाना नहीं मिल पा रहा है, हां इतना जरूर बताया गया कि उनके नाम पूर्व में नोट कर लिए गए थे, वार्ड नोट कर लिया गया था, और खाना भिजवाने के इंतजाम का आश्वासन दिया गया था, शुरू में खाना आया लेकिन अब खाना नहीं आ पा रहा है, जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही खाद्यान्न उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है, साथ ही कुछ समाजसेवी संगठन भी आगे आए और उन्होंने बिस्किट व कुछ पका हुआ खाना बांटकर जरूरतमंदों को संतुष्ट किया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश