ग्राम प्रधान से मिलकर सरकारी नाले पर कब्जा, रक्सा में सरकारी जमीन का बंदरबांट

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/11/21 16:22 PM

Share via Whatsapp

Noida

झांसी, झांसी मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर रक्सा इलाके में सरकारी जमीन का बंदरबांट कर लिया गया है, दबंग कॉलोनाइजर ने प्रधान के साथ मिलकर सरकारी नाले को लगभग गायब कर दिया है, रक्सा टोल के पास डेवलप की जा रही रेजिडेंसी में 200 से ज्यादा फ्लैट बनाए जा रहे हैं, हर फ्लैट की कीमत 20 लाख है, यहां नियमों को ताक पर रखकर सरकारी नाले को कब्जा कर लिया गया है, एंट्री पॉइंट पर सरकारी नाले को अपने हिसाब से पतला कर दिया गया है, बिल्डर अपनी पूरी मनमानी कर रहा है, 20/ 32 एरिया के फ्लैट बनाए जा रहे हैं, काफी फ्लैट की बिक्री चुकी हैं, प्रधान से मिलीभगत ग्राम प्रधान से आम जनता को काफी उम्मीदें होते हैं लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, जिस तरह से सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया है, उससे साफ है कि ग्राम प्रधान बिल्डर से मैनेज हो कर आंखें बंद किए हुए हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान अब कागजों में गड़बड़ी कर सरकारी जमीन पर पेट्रोल पंप खोलने का प्रयास कर रहा है, सबसे बड़ी बात यह है कि सरकारी जमीन पर कॉलोनाइजर ने मेन रोड के पास अवैध रूप से कब्जा कर लिया है तो ग्रामीण क्षेत्र में क्या हो रहा होगा



बुंदेलखंड

देश / विदेश