दिशा समीक्षा में मिले कड़े निर्देश, महत्वपूर्ण 42 योजनाओं पर चर्चा

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/10/21 05:50 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, भानु प्रताप सिंह वर्मा राज्यमंत्री(सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्यम) भारत सरकार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से अवश्य साझा करें ताकि योजनाओं में आ रही समस्याओं को शासन स्तर पर दूर किया जा सके, जनप्रतिनिधियों द्वारा संवाद ना होने की वजह से योजनाएं अनावश्यक रूप से लंबित रहती हैं। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाएं गुणवत्ता सहित समय से पूर्ण हों ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। बैंकर्स एमएसएमई सहित पीएमईजीपी योजना व अन्य योजनाओं में सहानुभूति पूर्वक आवेदनों को स्वीकृत कर ऋण वितरण में रुचि लें क्षेत्र में औद्योगिक विकास की असीम संभावनाएं हैं। राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित दिशा बैठक में 42 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई, एनएचएआई, जल निगम, उद्योग विभाग जनप्रतिनिधियों के निशाने पर रहे, सभी ने विद्युत विभाग के कार्य और कार्य प्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आईपीडीएस योजना अंतर्गत ट्रांसफार्मर लगाए जाने में कितना पैसा खर्च किया गया तथा ऐसे किसान जिन्होंने संयोजन के लिए धनराशि जमा करा दी गई उन्हें संयोजन अभी तक नहीं दिया गया पर नाराजगी व्यक्त की,उन्होंने जनप्रतिनिधियों द्वारा विकासखंड बंगरा के कटेरा देहात के 15 मजदूरों के विद्युतीकरण न होने पर नाराजगी व्यक्त की हो तत्काल विद्युतीकरण कराए जाने के निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में आयोजित दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्यमंत्री ने एनएचएआई के कार्य की समीक्षा की और किए जा रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की, जनप्रतिनिधियों द्वारा झांसी-खजुराहो मार्ग की खराब गुणवत्ता की जानकारी दी उन्होंने निर्देश दिए की गुणवत्ता युक्त काम किया जाए लोगों को आवागमन में असुविधा ना हो। नहरों की सिल्ट सफाई सांसद झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा ने दिशा बैठक में जनपद में नहरों की सिल्ट सफाई की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 6 नहरें अभी तक ऐसी है जहां पर कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, उन्होंने कहा की सभी नहरें गुणवत्ता परक सफाई के साथ टेल तक सफाई किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिले में डीएपी की कालाबाजारी को रोके जाने के लिए बोर्डर पर सख्ती करने के लिए निर्देश दिए खाद अन्य राज्य में ना बेची जा सके। सांसद झांसी-ललितपुर ने जनपद में सामुदायिक शौचालय में ताला लगा पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि सभी शौचालय में संचालक समूह सदस्यों के नाम अवश्य दर्ज किया जाए ताकि जांच की जा सके। सांसद झांसी ललितपुर ने जनपद विशेष रूप से बुंदेलखंड में उद्योग सृजन का माहौल बनाए जाने के लिए उपायुक्त उद्योग को सुझाव दिया कि आप स्थापित होने वाली इकाइयों से संपर्क स्थापित करें और उन्हें क्या समस्या है उन समस्याओं का निस्तारण कराएं ताकि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी द्वारा उद्योग सृजन का जो माहौल बना हुआ है उसका लाभ बुंदेलखंड क्षेत्र को भी मिले। सेतू के माध्यम से दिशा बैठक में विधायक सदर रवि शर्मा ने सुझाव देते हुए कहा कि झांसी कानपुर बाईपास पर भगवंतपुरा से पैरामेडिकल हाईवे को सेतु के माध्यम से जोड़ा जाए ताकि क्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कानपुर बाईपास पर पैरामेडिकल रोड में ट्रकों की मंडी हटाए जाने का सुझाव दिया एंट्री पॉइंट साफ सुथरा रहे। उन्होंने जल निगम के कार्यों पर भी नाराजगी व्यक्त की। दिशा बैठक में विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने मनरेगा अंतर्गत अस्ता तालाब के गहरीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य कराए जाने का सुझाव दिया ताकि क्षेत्र में जल संकट को कम किया जा सके। सर्व शिक्षा अभियान के तहत इसी विद्यालय जहां छात्रा का नदी के वहां अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने जनपद में अति वर्षा के कारण फसल क्षति के लिए किसानों की डाटा फीडिंग होनी है इसे गति के साथ कराई जाए ताकि जनपद के किसानों को क्षतिपूर्ति मिल सके। उन्होंने आसरा योजना अंतर्गत जनपद झांसी में 132 आसरा आवासों की गुणवत्ता की जांच की मांग की जांच उच्च स्तरीय तकनीकी कमेटी से कराए जाने के निर्देश दिए गए। दिशा बैठक में विधायक मऊरानीपुर बिहारी लाल आर्य ने क्षेत्र में अपात्रों के अंत्योदय कार्ड की जांच कराए जाने की भी सलाह दी, राज्य मंत्री ने तत्काल निर्देश दिए कि जनपद में अंत्योदय कार्ड की जांच गंभीरता से की जाए और अपात्रों को हटाते हुए पात्रों को सूची में जोड़ा जाए। क्षेत्र में कटेरा देहात के अंतर्गत 15 मजरों के विद्युतीकरण कराने की मांग की, विभाग को तत्काल विद्युतीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए। दिशा बैठक में विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा ने क्षेत्र में खेत तालाब योजना की जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा बबीना क्षेत्र में खेत तालाब कम खोदे गये, विभाग की मिलीभगत की शिकायत करते हुए कहा कि योजना का लाभ सही ढंग से पात्र किसानों को नहीं मिल पा रहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य मंत्री ने जनपद में खेत तालाब योजना की जांच कराए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, मेयर राम तीर्थ सिंघल, व्यक्तिक सहायक अतुल मिश्रा, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, सीएमओ डा.अनिल कुमार, उप महाप्रबंधक बीएसएनल महेंद्र कुमार वर्मा, डीडीओ सुनील कुमार, सहित विद्युत विभाग जल निगम जल संस्थान लोक निर्माण विभाग पशुपालन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश