दीनदयाल उपाध्याय सभागार में मना ’’वाणिज्य उत्सव’’, एक्सपर्ट ने दी अपनी राय

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/09/21 05:03 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, भारत सरकार के “वाणिज्य मंत्रालय एवं उद्योग विभाग" के आपसी समन्वय से आजादी की 75 वीं वर्षगाठ के अवसर पर "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में वाणिज्य सप्ताह अंतर्गत" एक्सपोर्ट कांनक्लेव तथा एक दिवसीय निर्यात/ ओडीओपी प्रदर्शनी भव्य आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम,जिलाधिकारी आंद्रा वामसी, मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, उपायुक्त मनीष चौधरी व अन्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। निर्यात को बढावा देने में<\b> इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार जन-जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमी एवं निर्यातकों के लिए उत्पादन योजनाओं सहित अनेक प्रकार की निर्यात प्रोत्साहन योजनाएं चलायी जा रही हैै। इसका सीधा फायदा उद्यमियों को मिलने से निवेश को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। निर्यात को बढावा देने में उद्यमियों की भूमिका अहम है। सरकार द्वारा चलायी गयी ओ0डी0ओ0पी0 योजना उद्यमियों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना से देश एवं जिले के तमाम उद्यमियों को लाभ मिला है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अधिकारी आंद्रा वामसी ने एक्सपोर्ट कांनक्लेव में आए सभी उद्यमी, उद्योगपति व व्यापारियों का स्वागत किया, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उद्यमियों एवं प्रशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु अनेको योजनाओं का संचालन करते हुए उन्हें ऋण मुहैया कर कराया जा रहा है। जिससे वह अपना रोजगार करके आत्मनिर्भर हो सके, और अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया कराते हुए आत्मनिर्भर बनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि बुंदेलखंड में निर्यात की अनेकों संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा यह क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है,यदि कृषि आधारित उत्पाद को प्रोसेसिंग और पैकेजिंग कर निर्यात किया जाए तो क्षेत्र के किसानों के लिए बहुत लाभदायक होगा। शासन द्वारा उद्यमियों को निर्यात प्रोत्साहन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, पंजीकरण हेतु अब उद्यमियों का उत्पीड़न नहीं होता उन्हें सहज ही और कम समय में पारदर्शिता के साथ उनका रजिस्ट्रेशन हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब बुंदेलखंड बदल रहा है बुंदेलखंड एक मार्केट हब के रूप में उभर रहा है, यहां राजस्व में भी पिछले वर्ष से इस वर्ष लक्ष्य भी बढ़ाया गया है जो यह बताता है कि क्षेत्र में औद्योगिक विकास दर बढ़ी है। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक्सपोर्ट कांनक्लेव में अरविंद कुमार सक्सेना डिप्टी कमिश्नर ने जीएसटी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आयात करने वाले उद्यमी को जीएसटी पंजीयन लेना अनिवार्य है। प्रत्येक निर्यातक को पंजीकरण कराना होगा प्रत्येक निर्यातक पर वस्तु/सेवा हेतु उससे संबंधित आईटीसी रिफंड भी की भी जानकारी उन्होंने दी। रिफंड की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन है। कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों से उन्होंने कहा कि निर्यात के संबंध में कोई भी समस्या यदि हो तो आप व्यापार कर कार्यालय आकर संपर्क करते हुए निस्तारण कर सकते हैं। कार्यक्रम के टेक्निकल सेशन में बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के धीरज खुल्लर ने बताया कि बुंदेलखंड में यदि कृषि आधारित उत्पादों को एक्सपोर्ट किया जाए तो यहां से किसानों को लाभ होगा उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मटर, टमाटर, मूंगफली, अदरक, हल्दी एक पहचान बन चुकी है इसका मुख्य कारण जैविक खेती है यदि इन उत्पादों को प्रोसेसिंग और पैकेजिंग करते हुए निर्यात किया जाए तो एक किसानों और उद्यमियों के लिए लाभदायक होगा उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमारा यह क्षेत्र एक निर्यात हब के रूप में उभर कर आएगा एवं विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। वाणिज्य सप्ताह अंतर्गत एक दिवसीय एक्सपोर्ट कांनक्लेव तथा एक दिवसीय निर्यात/ओडीओपी प्रदर्शनी के अवसर पर आलोक श्रीवास्तव संयोजक एफआईईओ ने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में संपूर्ण भारत में मनाया जा रहा है वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार,महानिदेशक व्यापार,व एमएसएमई एवं निर्यात प्रोत्साहन उत्तर प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन, जिला उद्योग केंद्र व अन्य सहयोगी संस्थान के सक्रिय योगदान से आर्थिक विकास को गति एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाणिज्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उद्यमी इसका अधिक से अधिक लाभ लें। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी ने कहा कि जिले में उद्योग की अपार संभावनाएं है। यहां पर छोटे-छोटे उद्योग अपनाकर ही आगे बढ़ सकते है। इसके लिए सम्बन्धित विभाग एवं उद्यमीगण लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि उद्यमियों, व्यापारियों द्वारा निर्यात को बढ़ावा देने से जनपद में निर्यात बढ़ेगा। और जनपद विकास की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार प्रांगण में ऑर्गेनिक वैलनेस निर्यातक ग्राम पवई द्वारा उत्पादों की स्टाल लगाई गई, इसके साथ ही साथ ओडीओपी अंतर्गत सॉफ्ट टॉयज की भी प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित अन्य गणमान्य लोगों ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा.देव प्रिया उकसा ने किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर संतोष सूरी प्रबंधक प्रबंध निदेशक मैसेज योग्य इंटरप्राइजेज निर्यातक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वाणिज्य सप्ताह सम्मेलन के दौरान आये अतिथियों, उद्यमियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को सूचना विभाग द्वारा ’’विकास की लहर, हर गांव हर शहर काम दमदार-योगी सरकार’’ नामक फोल्डर का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसीआई प्रभात यादव बुंदेलखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के वीरेश्वर शुक्ला, आनंद आनंदानी, हैप्पी चावला, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल संजय पटवारी, सदस्य उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड मनमोहन गेड़ा, महामंत्री झांसी व्यापार मंडल नीरज स्वामी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश