झांसी जेल से छोड़े गए 72 कैदी, 300 बंदियों की बनाई गई थी सूची

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/03/20 00:42 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोरोना वायरस की दहशत के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जेलों से 7- 7 साल की सजा वाले कैदियों को छोड़े जाने का आदेश दिया था, झाँसी जेल प्रशासन ने ऐसे कैदियों की सूची तैयार की, जिसमें करीब 300 कैदी इस दायरे में सूचीबद्ध किए गए, न्यायालय लिखा पढ़ी के बाद सोमवार की शाम 33 कैदियों को रिहा कर दिया गया, उसके बाद मंगलवार को 39 कैदी छोड़े गए हैं, इन सभी कैदियों के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक झाँसी राजीव शुक्ला द्वारा सरकारी बसों का इंतजाम किया गया, मोठ, गरौठा मऊरानीपुर, समथर आदि क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बसें लगाई गई, सीमा सील का असर कैदियों को मुचलके पर छोड़ा गया है, लेकिन उन कैदियों को अभी जेल में ही रहना होगा, जो झांसी जिले से बाहर के निवासी है क्योंकि झांसी जिले की सीमाएं सील होने के कारण अभी उनकी रिहाई की इजाजत नहीं मिली है उम्मीद है अगला आदेश मिलते ही पात्र कैदियों को भी छोड़ा जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश