पड़ोसी का मकान खरीदने के लिए खोद दिया बेसमेंट, हो सकता है बड़ा हादसा

samwadbundelkhand.com | Updated : 10/08/21 00:41 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, कोतवाली थाना के बड़ा बाजार से लक्ष्मी गेट जाने वाले रास्ते पर सरकारी गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन किया जाता है, विकास प्राधिकरण की परमिशन के बगैर बेसमेंट खोद दिया गया, लापरवाही की वजह से 3 पेड़ गिर गए, बिजली का खंबा गिर जाने से पड़ोस में रहने वाले लोगों की जान आफत में आ गई, लाखों रुपए की लाइट इंस्ट्रूमेंट खराब हो गए, क्षेत्रवासी गुहार लगा रहे हैं कि जल्द बेसमेंट निस्तारित कराया जाए, अन्यथा उनके मकान जमींदोज हो जाएंगे, मकान गिरते ही खरीदारी नाम ना छापने की शर्त पर एक पड़ोसी ने बताया कि बेसमेंट खोदने वाले लोग आसपास के मकानों को खरीदना चाहते हैं, इसलिए बेसमेंट खोदा गया है कि मकान गिर जाएंगे तो लाचार होकर मकान में रहने वाले लोग अपना घर बेच देंगे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश