सरकारी नाले पर कब्जा कर बनाई जा रही है रेजिडेंसी, जल्द हो सकती है सील

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/07/21 21:56 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, रक्सा टोल के पास एक रेजिडेंसी डेवलप की जा रही है, जिसमें 200 से ज्यादा फ्लैट बनाए जा रहे हैं, हर फ्लैट की कीमत 20 लाख से ज्यादा था तय की गई है, यहां नियमों को ताक पर रखकर सरकारी नाले को कब्जा कर लिया गया है, एंट्री पॉइंट पर सरकारी नाले को अपने हिसाब से पतला कर दिया गया है, बिल्डर अपनी पूरी मनमानी कर रहा है, 20/ 32 एरिया के फ्लैट बनाए जा रहे हैं, काफी फ्लैट की बिक्री चुकी हैं, सबसे बड़ी बात नाले आम जनता को गुमराह करते हुए नाले को गायब कर दिया गया है, इस पूरे मामले में रक्सा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई भी सकारात्मक उत्तर नहीं दे रहा है, इससे साफ हो गया है कि रेजिडेंसी मालिक बहुत प्रभावशाली व्यक्ति है, जो इस तरह की अवैध कॉलोनी को डेवलप कर रहा है, हालांकि हमारी टीम मामले की पड़ताल कर रही है जिसमें जीडीए विभाग का अप्रूवल और बिजली विभाग का अप्रूवल पड़ताल के दायरे में है, जल्द ही कॉलोनी के में हो रही गतिविधियों की सच्चाई हम आपके सामने रखेंगे, रकम खर्च करने से पहले सोचें जो लोग भी इस रीजेंसी में फ्लेट ले रहे हैं, वह इस बात की पूरी पड़ताल कर ले, कि नाले पर कब्जा क्यों किया गया है, ऐसा ना हो कि आने वाले दिनों में कॉलोनी सील कर दी जाए और आम जनता की गाढ़ी कमाई खतरे में आ जाए, क्योंकि बिल्डर अपने मुनाफे के लिए बिजली विभाग जेडीए विभाग अनदेखा कर देता है और बाद में परेशानी का सामना कॉलोनी में रहने वाले लोगों को करना पड़ता है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश