जल संस्थान की 8 ऐसी परियोजनाएं जहां 10 से कम जल संयोजन, जांच के आदेश

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/07/21 05:24 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने ने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन योजना से संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए पाईप पेयजल योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन अंतर्गत हैंडपंप, जल संस्थान द्वारा ग्रामीण पेयजल योजनाओं, अमृत योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना प्रथम व द्वितीय चरण,जल जीवन मिशन के तहत संचालित की जा रही ‘हर घर जल’ योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह योजनायें अति शीघ्र अपने पूर्णता की ओर त्वरित गति से अग्रसारित हो क्योंकि यह हमारी प्राथमिकता है, इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। आम जनमानस को स्वस्थ्य रहने में स्वच्छ पेयजल की महती भूमिका है। योजना के तहत घरों तक जिलाधिकारी ने कहा कि अमृत योजना के तहत घरों तक जल पहुंचाने के लिए बिछायी जाने वाली पाइप लाइन का कार्य शीघ्रता से पूरा किया जाए और लोगों को कनेक्शन देने की कार्यवाही की जाए। पाइप की क्वालिटी पर कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने अगले महीने में अधिक से अधिक कनेक्शन देने की दिशा में कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल संस्थान द्वारा 8 ऐसी परियोजनाएं जिनमें 10 जल संयोजन दिए गए हैं उनकी जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्धता के साथ हासिल किया जाए। पेयजल योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लगभग दो दर्जन गांवों में कम कनेक्शन होने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि गांव में शत-प्रतिशत जल संयोजन दिए जाएं। उन्होंने देवरी घाट, सुजानपुरा, कम्हरिया, बसोवई, देवरीसिंहपुरा, अमरोख, चुरारा, पाली पहाड़ी, अंबावाय, उल्दन, करगुवां, चकारा, सिजवाहा, अमंरगढ़, बमरौली सहित अन्य गांव शामिल है। 10 परियोजनाओं जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए 10 परियोजनाओं की समीक्षा की बरथरी, टेहरका, कुरैचा और बढ़वार में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य समय सीमा अंतर्गत ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को प्राप्त हो सके। उ0प्र0 जल निगम द्वारा संचालित रेट्रो फिटिंग की भी समीक्षा की 24000 के सापेक्ष 15000 रिट्रोफिटिंग है जो लक्ष्य के सापेक्ष कम हैं। उन्होंने प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत 'हर घर जल' योजना में जनपद झांसी में 10 परियोजना योजनांतर्गत 10 इंटैकवेल, 64 सी डब्ल्यू आर की भी जानकारी ली। 10 डब्ल्यूटीपी तथा ओएचटी 101की प्रगति पर भी चर्चा की। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने 922 किलोमीटर राइजिंग पाइप लाइन के निर्माण व इसके अतिरिक्त घरों तक 4280 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाने कार्य की भी जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, उप जिलाधिकारी सान्या छाबड़ा, डीपीआरओ जेआर गोतम सहित जल निगम, जल संस्थान,यूपी एग्रो व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश