जौनपुर, चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने आधी रात को घेर लिया, जब बदमाश ने पुलिस टीम पर दबाव बनाया तो जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गई, जौनपुर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन लोगों ने एक प्रधान से ₹5 लाख और चिकित्सक से ₹3 लाख की रंगदारी मांगी थी, पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित खजुरन मोड़ के पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया है, जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी जा रही थी, बर्रैया गांव निवासी शातिर अपराधी शैलेन्द्र यादव और उसके साथी ने कुछ दिन पूर्व डॉक्टर से 300000 की रंगदारी मांगी थी, मुठभेड़ में बदमाश घायल दरोगा से पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास कर रहे बदमाश को पुलिस ने पहली ललकारा लेकिन काबू में ना आने पर जवाबी फायरिंग करनी पड़ी, मुठभेड़ सिंगरामऊ पुलिस का एक दरोगा भी घायल हुआ है,