तेज रफ्तार बना काल, बाप बेटे की मौत-मां गंभीर घायल, खड़े ट्रक से बाइक टकराई

samwadbundelkhand.com | Updated : 25/05/21 07:24 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट - धीरेन्द्र रायकवार झांसी - झांसी कानपुर हाईवे पर पूछ थाना क्षेत्र में ट्रक और बाइक की भीषण भिड़ंत में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जयनारायण, आकाश और शोभा रानी को घायल अवस्था में झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, इलाज के दौरान आकाश और उसके पिता जयनारायण ने दम तोड़ दिया, जबकि आकाश की मां शोभा रानी की हालत गंभीर बताई जा रही है, घटना उस वक्त हुई जब आकाश अपनी मां शोभा रानी और पिता जयनारायण को लेकर झांसी से उरई की तरफ जा रहा था, तभी आकाश की बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई, नहीं पहुंची एंबुलेंस वहीं एंबुलेंस को सूचना देने के बाद भी लगभग आधा घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिसके बाद झांसी से जालौन जा रही एंबुलेंस कर्मचारी ने दरियादिली दिखाते हुए घायलों को बिना कॉलर की सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दरअसल मामला पूॅछ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर साईं कुआं के पास का है, जहां साॅईकुआ के पास खड़े ट्रक में बाइक सवारों ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार आकाश, पिता जय नारायण और माॅ शोभा रानी निवासी आजाद नगर कोंच जिला जालौन गम्भीर रूप से घायल हो गये, बताया जा रहा है कि तीनो बाइक से ग्राम बसोबई जा रहे थे, जैसे ही वह साईकुआ के पास पहुंचे तभी खड़े ट्रक से टकरा गए, जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गए, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों और पुलिस ने एंबुलेंस की मदद के लिए 108 पर कॉल तो मिलाया, लेकिन लगभग आधा घंटा बीतने के बावजूद भी मौके पर एंबुलेंस नहीं मिल सकी, थानेदार की सूझबूझ झांसी से जालौन लौट रही एएलएस एंबुलेंस से थानाध्यक्ष राजपाल समेत स्थानीय लोगों ने मदद के लिए कहा, जिसके बाद एंबुलेंस कर्मचारी ने दरियादिली दिखाते हुए घायलों को एंबुलेंस की मदद से मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और हालत नाजुक होने पर झांसी अस्पताल रेफर कर दिया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश