झांसी डीएम की सूझबूझ और कुशल निर्देशन से टला बड़ा खतरा

samwadbundelkhand.com | Updated : 30/03/20 20:27 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड का मुख्यालय झांसी माना जाता है, इस एरिया से सभी दिशाओं में आसानी से आवाजाही होती है, लॉक डाउन के बाद झांसी जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई थी, रेल यातायात, सड़क आवागमन बंद कर दिया गया था, जिससे कि बाहरी आवागमन ना हो, बावजूद इसके झांसी एक ट्रेन पहुंची जिसमें 400 लोगों को झांसी स्टेशन पर उतार दिया गया, इस दौरान मौके पर पहुंचकर झांसी डीएम आंद्रा वामसी ने सभी यात्रियों से बात की रेल प्रशासन से बात करने के बाद उन्हें रवाना कर दिया,

हजारों मजदूर पहुंचे झांसी जहां लॉक डाउन में सब कुछ बंद करना होता है, ऐसी स्थिति में अनवांटेड हजारों मजदूर अचानक झांसी पहुंच गए, झांसी की सड़कों पर जहां सन्नाटा पसरा हुआ था, वहां चहल कदमी बढ़ गई, यहां डीएम झांसी ने अपनी सूझबूझ दिखाई और सरकारी बसों से मजदूर वर्ग को उनकी थर्मल स्क्रीन कराने के बाद अलग अलग गंतव्य के लिए रवाना किया, डीएम झांसी ने इस बात का अंदाज लगा लिया कि मजदूरों की आवाजाही बढ़ रही है, उन्होंने होटल शिवानी के पास बाईपास, मध्य प्रदेश नक्शा बाईपास और मेडिकल बाईपास से ही ऐसी व्यवस्था कर दी कि बाहरी व्यक्ति झांसी मुख्यालय में प्रवेश ना करें और वह सफल भी हो गए, कई प्रदेशों से आए मजदूर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में काम कर रहे हजारों मजदूर लगातार झांसी पहुंच रहे थे, उनके लिए झांसी जिला अधिकारी ने दर्जनों रोडवेज बसें लगाई, इसके बाद स्कूलों से बसें मंगाई गई, क्रेशर एसोसिएशन से डंपर लिए गए ट्रक लिए गए मकसद यही था कि एक ओर मजदूरों को परेशानी ना हो और दूसरी तरफ झांसी मुख्यालय में बाहरी व्यक्ति की एंट्री ना हो, बरकरार रखनी सावधानी

झांसी जिले में अब तक जो भी कोरोना संदिग्ध मिले हैं उनकी जांच नेगेटिव आई है लेकिन झांसी जिले से जुड़े ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की आहट परेशान करने वाली है, पलायन कर रहे मजदूर का बहुत बड़ा भाग मध्य प्रदेश से भी आ रहा है, जो टीकमगढ़ छतरपुर, जतारा, निवाड़ी खजुराहो आदि जिलों के लिए रवाना हो रहे हैं, ऐसे में हर जिला वासी की जिम्मेदारी बढ़ गई है कि सोशल डिस्टेंस का पालन सभी लोग करें, और झांसी जिला अधिकारी की सोच का सम्मान करते हुए सीधे तौर पर सुरक्षित रहें,



बुंदेलखंड

देश / विदेश