सिक्योरिटी मनी वापस मांगने पर अधिवक्ता को पीटा, जबरन खाली कागजात पर कराए हस्ताक्षर- मुकदमा दर्ज

samwadbundelkhand.com | Updated : 22/04/21 09:33 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, अधिवक्ता आशीष टंडन के साथ मारपीट करने गाली गलौज करने और उनका ₹1 लाख रुपया हड़पने के मामले में जीआरपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, पीड़ित अधिवक्ता आशीष टंडन ने न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलवे झांसी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि ग्वालियर रोड स्थित ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में उन्हें सलाहकार के रूप में अप्वॉइंट किया जाना था, जिसके लिए ₹1 लाख की सिक्योरिटी मांगी गई, जिसे दो किस्तों में जमा करवा दिया गया, लगातार बहानेबाजी बावजूद इसके अपॉइंटमेंट वक्त नहीं दिया गया जिसकी वजह से उनका मानसिक, शारीरिक और आर्थिक उत्पीड़न हुआ, इसके बाद कॉलेज के मालिक और उनके सहयोगियों ने पैसे वापस मांगने पर पहले धमकी दी और 21 जनवरी की शाम रेलवे पार्सल ऑफिस के पास अधिवक्ता आशीष टंडन के साथ मारपीट की, जान से मारने की धमकी दी, हद तो तब हो गई जब अधिवक्ता से कुछ खाली कागजों पर हस्ताक्षर भी करवा लिए गए, इस मामले को लेकर जब पीड़ित अधिवक्ता ने जीआरपी पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया तो उसकी सुनवाई नहीं की गई, जिसके बाद अदालत की शरण ली गई, अब पुलिस ने धारा 406, 419, 420, 323, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, और आरोपियों को कोर्ट में तलब किया है, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके,अधिवक्ता आशीष टंडन ने बताया कि अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का व्यक्ति है, कई लोगों के साथ फ्रॉड कर चुका है, उसके कई मामले विभिन्न अदालतों में विचाराधीन है, एक तरीके से अघोषित पेशेवर क्रिमिनल है, पीड़ित ने अपनी जान - माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है, क्योंकि अभियुक्त बेहद प्रभावशाली व्यक्ति है, जो पहले भी कई लोगों को गुमराह कर उनका पैसा हड़प चुका है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश