मनमानी पूरी ना होने पर गलत बयानी, डॉक्टर पर लगाया झूठा गंभीर आरोप

samwadbundelkhand.com | Updated : 18/04/21 01:30 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, अपनी जान पर खेलकर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ कुछ लोग अपना मतलब सिद्ध ना होने पर गंभीर आरोप लगाने से नहीं चूक रहे, इन दिनों कोरोना वायरस की खतरनाक रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है, मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टर अपनी जान दांव पर लगाए हुए हैं, केंद्र सरकार लगातार ऐलान कर रही है कि किसी भी मरीज को इलाज से वंचित ना रखा जाए, जिस पर लगातार काम भी किया जा रहा है, झांसी में कोरोना वायरस संक्रमित का आंकड़ा 15000 पार कर चुका है, 4000 से ज्यादा एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है, लगातार हो रही सैंपलिंग लगातार सेंपलिंग बढ़ाई जा रही है, सैंपल की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जा रही, बावजूद इसके कुछ लोग डॉक्टरों पर अपनी मनमानी थोपना चाहते हैं, जब मनमानी पूरी नहीं होती, तो गंभीर आरोप लगाने लगते हैं, एक ऐसा ही मामला जिला चिकित्सालय में सामने आया, जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ पर गंभीर आरोप लगाए गए, जबकि चिकित्सक ने सीधे तौर पर मरीज का इलाज करना चाहा, लेकिन मरीज के तीमारदार अपनी मनमानी करना चाहते थे, जब डॉक्टर ने नियमों का हवाला दिया तो उस पर गंभीर आरोप लगा दिए गए, इस तरह के मामले से अपनी जान दांव पर लगाने वाले डॉक्टरों का हौसला पस्त पड़ता है, ऐसे में जरूरत है कि डॉक्टरों का उत्साहवर्धन किया जाए, ना कि उन पर गंभीर आरोप लगाकर उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाए,



बुंदेलखंड

देश / विदेश