जरूरतमंदों को दिए गए बुंदेली मास्क, असिस्टेंट कमांडेंट उतरे सड़क पर

samwadbundelkhand.com | Updated : 17/04/20 01:03 AM

Share via Whatsapp

Jhansi


रिपोर्ट- आकाश राठौर
झांसी, जनता के हित का जज्बा हो तो जरूरी नहीं कि फोटो खींचा कर फल बांटे जाए, जरूरी नहीं कि फोटो खिंचा कर लोगों को खाद सामग्री बांटी जाए, जरूरत दृढ़ संकल्प की होती है जो देखने को मिला पारीछा क्षेत्र में, जहां एक व्यक्ति ने अपने पूरे घर के साथ मिलकर खाली समय में 600 से ज्यादा देसी बुंदेलखंडी मास्क बना कर सीआईएसफ असिस्टेंट कमांडेंट को भेंट किए, शुक्रवार को यह मास्क सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडर अरुण कुमार ने सड़क पर खड़े होकर मास्क का वितरण किया,
पूरा परिवार एक साथ
पारीछा कॉलोनी में रहने वाले सब इंस्पेक्टर अरविंद राय ने ड्यूटी के बाद खाली समय में अपनी पत्नी,भाई के साथ घर में ही 600 से ज्यादा सूती कपड़े के मास्क बनाएं, जिन्हें सीआईएसफ असिस्टेंट कमांडेंट अरुण कुमार ने सड़क पर निकल रहे उन लोगों को वितरित किए जिनके पास मास्क नहीं थे बहुत से लोग प्लांट में काम करने जा रहे थे, बहुत से लोग अन्य काम से जा रहे थे जिनके पास मास्क नहीं थे, उन सभी को मास्क देकर पुलिस ने
उन्हे सुरक्षित माहौल दिया
इस दौरान सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते दिखे, असिस्टेंट कमांडर ने सभी लोगों से अपील की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम आदित्यनाथ योगी के बताए गए रास्तों पर चलकर ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश