हाफ टीशर्ट में शराब लेने पहुंचे CO, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/04/20 10:05 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, उल्दन थाना क्षेत्र में सीओ टहरौली ने सादा कपड़ों में दबिश देकर भारी मात्रा में शराब बरामद की, मौके से एक आरोपी पकड़ा गया, यह शराब इनलीगल तरीके से बेची जा रही थी, मुखबिर खास की सूचना पर सीओ टहरौली हरिराम यादव सादे कपड़ों में पहुंचे,
ब्रांडेड और कच्ची शराब
पुलिस सूत्रों की माने तो शराब के बड़े व्यवसाई से शराब खरीदने के बाद यहां शराब की बिक्री की जाती थी, इसके अलावा कबूतरा डेरो से कच्ची शराब मंगाई जाती थी, किंगफिशर बियर की बिक्री भी यहां की जाती थी, CO टहरौली ने पहले शराब पकड़ी उसके बाद उल्दन थाना पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब अपने कब्जे में ले रही है, इसके अलावा की जानकारी की जा रही है बंदी के बावजूद किन व्यापारियों द्वारा शराब उपलब्ध कराई गई थी, इसकी बिक्री कहां की जानी थी, फिलहाल कई सवालों के जवाब जांच के बाद ही सुलझ पाएंगे,
मुझे कोई जानकारी नहीं
उल्दन पुलिस से जब सीयूजी नंबर पर इस मामले की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की गई, तो दूरभाष पर सीयूजी नंबर से बताया गया की रात 10:30 बजे तक मुझे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है, कौन पकड़ा गया है, किसने शराब पकड़ी, मुझे कोई जानकारी नहीं है, यह जवाब उल्दन पुलिस पर सवाल जरूर खड़े कर रहा है



बुंदेलखंड

देश / विदेश