माता जगरानी देवी की 70वीं पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/03/21 04:41 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, राष्ट्र गौरव स्मृति संस्थान के तत्वाधान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की माता जगरानी देवी की 70 वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर बीजीएम स्कूल शिवाजी नगर झांसी में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह संस्था के संरक्षक एवं पूर्व पार्षद मनीराम कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवं संस्था के अध्यक्ष अमीरचंद आर्य की अध्यक्षता में लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज के प्रबंधक विशाल गुप्ता के संयोजन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में 51 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से प्रगति शर्मा वया, शोभना नाथ, दीपशिखा शर्मा, दीपक बट्टा, शमशाद हुसैन आदि शामिल रहे।सर्वप्रथम अतिथियों ने माता जगरानी देवी एवं चंद्रशेखर आजाद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पुण्यतिथि पर किया सम्मान इस अवसर पर मनीराम कुशवाहा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का यह सम्मान समारोह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की माता जगरानी देवी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उनको समर्पित होकर किया जा रहा है। जिनका अंतिम समय झांसी में बीता था। संस्थान द्वारा भविष्य में भी कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। कोरोना जैसी भयंकर महामारी का हम सबको मिलकर मुकाबला करना है। आवश्यक सावधानी से होगी जीत संस्था के अध्यक्ष अमीरचंद आर्य ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी के दौरान जिन लोगों ने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की। ऐसे सभी कोरोना योद्धा सम्मान और बधाई के अधिकारी हैं। कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है यह समाज के सामने वर्तमान में भी एक चुनौती है इसके बचाव के लिए हमें आवश्यक सावधानियां बरतें हुए लोगों को जागरूक करना है और इस महामारी को विजय प्राप्त करनी है। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं में बीजीएम स्कूल की संचालिका संजना गुप्ता, जमुना प्रसाद, संपत चौधरी, मनोज तिवारी, मुकेश सिंघल, विमलेश यादव, युवराज सिंह, ऋषभ साहू, आबिदा खान, अनिल कुमार वर्मा, आफताब खान, विनोद पंडा, मुनीर चाचा, आशीष रिछारिया आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव उमेश चंद्र ने तथा आभार मीना आर्य ने व्यक्त किया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश