कोरोना वायरस की नेगेटिव रिपोर्ट आने के पहले मरीज की मौत, सांस फूलने की थी शिकायत

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/04/20 05:14 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी / टीकमगढ़, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ दिगोड़ा में रहने वाले 50 वर्षीय रतिराम अहिरवार को 15 अप्रैल को झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया, एमएलबी, झांसी में भर्ती हुए रतिराम को बुखार की शिकायत थी, पिछले 5 दिनों से सांस फूल रही है। उचित सावधानी बरतते हुए, कोविड परीक्षण के रक्त और स्वाब के नमूने उचित विश्लेषण के लिए भेजे गए थे।
ऑक्सीजन की स्थिति गंभीर
ऑक्सीजनेशन की बदतर स्थिति के बाद, रोगी को इंटुबैटर पर रखा गया था। इलाज के दौरान लगभग 2 बजे उनकी मृत्यु कार्डियक अरेस्ट से हुई और 2:10 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रक्त परीक्षण, एबग रिपोर्ट स्पष्ट रूप से मल्टीरोगन विफलता के साथ गंभीर सेप्टिसीमिया की व्याख्या करती है। रतिराम अहिरवार की मौत के बाद कोरोना वायरस की रिपोर्ट आई, कोविड लैब के टेस्ट परिणाम के अनुसार कोरोना "नेगेटिव" पाया गया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश