झांसी के दीनदयाल सभागार में ऐतिहासिक बनेगा आजादी अमृत महोत्सव

samwadbundelkhand.com | Updated : 11/03/21 06:41 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया जाएगा। झांसी के पंडित दीनदयाल सभागार में 12 मार्च को आयोजित अमृत महोत्सव में प्रदेश सरकार के मंत्री मोती सिंह उपस्थित रहेंगे, प्रदर्शनी 3 सप्ताह के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार व संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और जिला प्रशासन झांसी के सहयोग से आयोजित प्रदर्शनी 3 सप्ताह के लिए आजादी से संबंधित अमृत महोत्सव के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा, जो आम जनमानस के लिए निशुल्क होगी, इस प्रदर्शनी के वृहद प्रचार हेतु सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की फील्ड आउटरीच ब्यूरो झांसी इकाई द्वारा प्रचार रथ को महारानी लक्ष्मी बाई के झांसी किले से मंडलीय पुरातत्व अधिकारी डॉ एसके दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, यह प्रचार रथ पूरे नगर के विभिन्न इलाकों में जाकर अमृत महोत्सव की जानकारी उपलब्ध कराएगा। इस मौके पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी विवेकानंद, क्षेत्रीय प्रचार सहायक बीडी शर्मा सहित बड़ी संख्या में पर्यटक भी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश