सावधान: झांसी नगरा में कोरोना वायरस का मैसेज वायरल, कड़ी कार्यवाही

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/04/20 09:12 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, जनपद में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई, जब नगरा क्षेत्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज की खबर का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, खबर फैलाई गई कि कानपुर से आया एक परिवार नगरा क्षेत्र रहता है उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए जिलाधिकारी झांसी आंद्रा वामसी ने आश्वस्त किया है कि झांसी में कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज अब तक एक भी नहीं है, झांसी पूरी तरह से सेफ है, डीएम ने आम जनता से अपील की है कि जिस तरह से सोशल डिस्टेंस को अब तक मेंटेन करते आए हैं हमें आगे भी उस डिस्टेंस को मेंटेन करना है लॉक डाउन का पालन करना है, बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति के बारे में तुरंत जिला प्रशासन को सूचना देनी है, डीएम ने पहले ही झांसी आने वाले सभी रास्तों पर थर्मल स्क्रीनिंग व्यवस्था कर दी है, जिसमें उन ट्रक चालकों को भी जांचा जा रहा है जो बाहरी प्रदेशों से खाद्य पदार्थ लेकर झांसी आ रहे हैं,
सही मामला है यह
जानकारी में आया है कि मोहन अहिरवार, सर्व कमल अहिरवार, थाना प्रेमनगर, झाँसी नाम का एक व्यक्ति संदिग्ध था और उसे मेडिकल कॉलेज, झाँसी में कल भर्ती कराया गया था। जो कि एक क्लास 4 रेलवे कर्मचारी हैं, जो अपने अधिकारी अधीक्षक, कानपुर द्वारा उल्लिखित ड्यूटी से फरार हो गया और अपने माता-पिता की सहायता से झाँसी आया। पूरे परिवार को अगले 14 दिनों के लिए "होम क्वारंटाइन" के तहत रखा जाएगा। उनके कोविड नमूने के परिणाम "नकारात्मक" साबित हुए, जांच में सामने आया कि पीयूष नाम के मेडिकल कॉलेज के एक संविदा परिचारिका ने एक ऑडियो वायरल किया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि उनका परीक्षण पॉजिटिव है। इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है क्योंकि उनके वैज्ञानिक लैब परीक्षणों से इस विषय को "नकारात्मक" होने का पता चलता है।प्रभारी महाप्रबंधक, मेडिकल कॉलेज झांसी से लिखित शिकायत के आधार पर झूठी सूचना फैलाने के लिए आवश्यक कठोर कार्रवाई की जा रही है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश