झांसी में मैक्स देगा ओपीडी सेवाएं, नेफ्रोलॉजी के मरीजों को मिलेगा लाभ

samwadbundelkhand.com | Updated : 21/02/21 09:52 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, मैक्स हॉस्पिटल झांसी में नेफ्रोलॉजी के लिए ओपीडी सेवाएं शुरू करने जा रहा है ओपीडी में किडनी से संबंधी शिकायतों से परेशान मरीजों को इसका लाभ मिलेगा, ओपीडी झांसी के खुराना हॉस्पिटल में महीने की तीसरे रविवार को परामर्श दिया जाएगा। झांसी वासियो को मिलेगा लाभ पश्चिमी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अग्रणी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांटेशन के निदेशक डॉ मनोज सिंघल ने बताया कि हम झांसी में ओपीडी शुरू करने जा रहे हैं इसमें किडनी के बारे में जागरूक कर सकें और इससे परेशान मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके, जो किडनी की बीमारी है उसमें सबसे मुख्य कारण है, डायबिटीज ब्लड प्रेशर और किडनी में स्टोन यदि इन तीनों का ध्यान रखा जाए तो किडनी को डैमेज होने से बचाया जा सकता है, साथ ही रेगुलर एक्सरसाइज भी जरूरी है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश