चित्रकार आरती वर्मा की अनूठी कारीगरी, चीफ गेस्ट कंचना जायसवाल ने की तारीफ

samwadbundelkhand.com | Updated : 19/02/21 07:03 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

Jhansi.राजकीय संग्रहालय के कला दीर्घा में कमला दयाल फाउंडेशन लखनऊ वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में लोक परम्परा पर आधारित एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, इस प्रदर्शनी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ0 कंचन जयसवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. चित्रकार आरती वर्मा की अनूठी कारीगरी की मुख्य अतिथि के साथ साथ सभी ने तारीफ की. प्राकृतिक व जीवन रहा विषय चित्रकार आरती वर्मा के लोक परंपरा पर आधारित चित्रों की एक प्रदर्शनी का कंचना जायसवाल के साथ-साथ सभी अतिथियों ने अवलोकन किया. ज्ञात हो कि आरती वर्मा वर्तमान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में सहायक प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं, इस प्रदर्शनी में तीन प्रकार के विषय पर आधारित चित्रों को प्रदर्शित किया गया, प्राकृतिक व जीवन पर आधारित, कोरोना सीरीज, दशावतार सीरीज, राजकीय संग्रहालय में इन तीनों पर आधारित चित्रों का प्रदर्शन किया गया, प्राकृतिक व जीवन पर आधारित चित्रों में जीवन व प्रकृति के साक्षात दर्शन देखने को मिलते हैं. बुंदेली संस्कृति की छटा प्रदर्शनी में बुंदेली संस्कृति पर विशेष ध्यान दिया गया, चाहे फिर वह चित्रकारी हो, या निमंत्रण पत्र हो या पहनावा. चित्रकार आरती वर्मा ने प्रदर्शनी का निमंत्रण पत्र शुद्ध बुंदेली भाषा में बनाया, साथ ही आरती वर्मा भी बुंदेली विशेष वेशभूषा में नजर आईं। इस अवसर पर आशा पांडे, डॉ सुनीता, डॉ मधु श्रीवास्तव, कौशल त्रिपाठी, मृदुला, अचल सिंह चिराग, पं. संजय दुबे, किशन सोनी, मुकुल मल्होत्रा, मुईन अख्तर, अजय गुप्ता, ब्रजेश परिहार, ऋषिकांत शर्मा, फातिमा, भावना दुबे, साधना निरंजन आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालनआर्ट डायरेक्टर संजीव गुप्ता ने किया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश