महाराजा सुहेलदेव जयन्ती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, मनमोहक प्रस्तुति

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/02/21 05:08 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, बसंत पंचमी के अवढर पर राजकीय संग्रहालय में महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया, अपर जिलाधिकारी न्यायिक संजय पाण्डे व प्रभारी सीडीओ/डीडीओ उग्रसेन सिंह ने आयोजन की सराहना की, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी, महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुरू में सरस्वती वंदना का गायन किया और महाराजा सुहेलदेव के जीवन पर आधारित नुक्कड़ नाटक आयोजित हुआ। पंडित कृष्णचंद्र शर्मा इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की संयोजक व उपनिदेशक आशा पाण्डे तथा वरिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली द्वारा महाराजा सुहेलदेव के जीवन पर विस्तार से अवगत कराया गया। प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री जी एवं UP मुख्यमंत्री द्वारा उदबोधन वर्चुअल माध्यम से सभी के द्वारा सुना गया। इसके साथ ही सूचना निदेशालय द्वारा भेजी गई एलईडी वेन द्वारा संग्रहालय के गेट पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के उदबोधन का सीधा प्रसारण आम जनता को भी दिखाया गया। इनकी रही मौजूदगी कार्यक्रम में क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी सुरेश कुमार दुबे, जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह, स्वप्निल मोदी सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ उमा पाराशर ने किया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश