त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत 15 फरवरी से जनपद में शस्त्र जमा कराए जाने का अभियान

samwadbundelkhand.com | Updated : 15/02/21 06:57 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश में स्वीकृत व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंसों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में पंचायती चुनाव पूर्णता पारदर्शी, सुचिता व शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त शस्त्र विक्रेताओं द्वारा विगत एक वर्ष में बेचे गए कारतूस आदि का विवरण प्राप्त करके उनकी समीक्षा कर लें ताकि लाइसेंसों को विक्रित कर कारतूसो का मिलान हो सके एवं उनके किसी दुरुपयोग की संभावना ना हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी शस्त्र विक्रेता द्वारा अत्याधिक मात्रा में कारतूस बेचे गए हैं तो उसकी जांच अवश्य की जाए। शांति भंग की संभावना बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव हेतु कार्यक्रम पंचायतीराज विभाग व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया जा रहा है, अतः जनपद में 15 फरवरी 2021 से शस्त्र जमा करने का अभियान चलाया जाए ऐसे शस्त्र लाइसेंसी जिनके द्वारा शांतिभंग की संभावना अधिक है उनके संदर्भ में प्राथमिकता पर कार्रवाई सुनिश्चित कर ली जाए। शस्त्र जमा जल्द से जल्द किए जाएं ताकि शासन को जानकारी प्रेषित की जा सके। मृतक लाइसेंस धारकों की सूची तत्काल दें उन्होंने कहा कि ऐसे शस्त्र लाइसेंसी जिनके शस्त्र शस्त्र विक्रेताओं के दुकान पर जमा है और वह शस्त्र लेने नहीं आ रहे हैं या मृतक हो गये उनकी तत्काल सूची उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे शस्त्र लाइसेंसी का लाइसेंस निरस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन में किसी भी तरह की गड़बड़ी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, अध्यक्ष शस्त्र विक्रेता संघ दिलीप गुप्ता, सर्वजीत सिंह कोहली, अशोक साहू, राजेन्द्र साहू, महेन्द्र साहू आदि शस्त्र विक्रेताओ सहित शस्त्र लिपिक माताबदल शुक्ला उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश