पकड़ा गया डॉक्टर गुरुबख्शानी का अपहरणकर्ता, मुठभेड़ में लगी गोली एक फरार

samwadbundelkhand.com | Updated : 09/02/21 10:17 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी। डॉक्टर गुरुबख्शानी पर अटैक करने जा रहे बदमाश का पता चल गया है, झांसी पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब सीपरी बाजार और रक्सा थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, इस दरमियान दो संदिग्ध पुलिस की नजर में चढ़ गए, पुलिस ने जब उन्हें ललकारा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, झांसी पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा, झांसी एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि बीते दिनों डॉ गुरुबख्शानी का अपहरण हो गया था, डॉक्टर को मध्यप्रदेश के मुरैना से बरामद कर लिया गया था, इसके बाद से ही लगातार पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी, पकड़ा गया बदमाश झांसी लकारा का रहने वाला है, राजवीर गुर्जर नाम का यह बदमाश डॉक्टर पर अटैक करने जा रहा था, पुलिस की गोली लगने की वजह से राजवीर घायल है, इसका इलाज झांसी की मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है, पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। घायल बदमाश का नाम राजवीर गुर्जर है, जबकि फरार आरोपी का नाम पुष्पेंद्र बताया जा रहा है, सीपरी बाजार पुलिस करारी पुल के पास चैकिंग कर रही थी। तभी एक गाड़ी को रोका तो दो लोगों ने भागने का प्रयास किया जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। भागे बदमाश की तलाश में सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह व सीओ सदर हिमांशु गौरव के नेतृत्व में रक्सा, कोतवाली, सीपरी व बड़ागांव थानों की पुलिस जुटी हुई है।



बुंदेलखंड

देश / विदेश