इन दिनों भक्ति रस में डूबे हैं इस क्षेत्र के वासी, रामलीला मंचन का इंतजार

samwadbundelkhand.com | Updated : 09/02/21 02:03 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट आयुष शुक्ला 9654606505 झांसी, ब्लॉक मोंठ के ग्राम बरनाया में ग्रामवासियों से आगामी प्रधान चुनाव और गाँव की समस्याओं के बारे में बातचीत करने संवाद बुंदेलखंड की टीम जब गाँव मे पहुँची तो अलग ही माहौल देखने के लिए मिला। ग्राम बरनाया में श्रीमदभागवत कथा का भव्य शुभारम्भ हो चुका है। पूर्व प्रधान यशवंत राजपूत द्वारा ग्राम बरनाया,जेरा, बजीता के ग्रामवासियों के लिए भव्य भागवत कथा का आयोजन कराया जो कि पं. कमलेश शास्त्री वृन्दावन द्वारा भावपूर्ण रूप से सम्पन्न किया जा रहा है। कृष्ण सुदामा मिलन का भव्य दृश्य ग्रामवासियों के अंतर्मन में भक्ति और मित्रता की अनमोल अनुभूति को जाग्रत करते हुए भक्तिरस में डुबा गया। कृष्ण मित्र सुदामा का किरदार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के महामंत्री भरत राजपूत ने निभाया। ग्राम बरनाया, बजीता और जेरा के ग्रामवासियों के अनुसार इस तरह के आयोजन भक्ति भाव का संचार करते हैं और साथ ही साथ गांव के लोगों को भी ईश्वर से जुड़ने का मौका देते हैं। गांव में माहौल काफी शांत ग्रामवासी जगत राजपूत के अनुसार गांव में भक्तिपूर्ण कार्यक्रम होते रहते है, जिससे गांव में माहौल काफी शांत और भक्तिमय रहता है । 8 फरवरी से गांव में रामलीला का आयोजन भी होना है। ग्राम बरनाया का जायजा लेते हुए सबसे ज़्यादा आकर्षण का केंद्र गांव का प्राथमिक विद्यालय रहा, जहां पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ हरियाली, पेड़-पौधे एवं स्वच्छता देखने को मिली। ग्रामवासी अजय के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ भी पूर्ण रूप से गाँव वालों को मिलता है । गांव में रहने वाले ज़्यादातर युवा पढ़ाई करते है एवं उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए गांव से बाहर भी जाते है , जिससे गाँव का ज़्यादातर रहवासी जागरूक एवं समझदार है। पानी बिजली जैसी कोई समस्या लोगों से बात करने पर पता चला कि गाँव में पानी बिजली जैसी कोई समस्या नहीं है । सड़के भी ठीक हैं, साफ सफाई भी सही ढंग से हो जाती है। ग्रामीणों की एक मात्र समस्या वह सड़क है जो उन्हें सीधा जनपद मोंठ से जोड़ती है। वर्तमान में वह सड़क कच्ची और गड्डों से युक्त है , जिससे लोगो को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आगामी चुनाव से गाँव वाले यही उम्मीद करते हैं कि भविष्य में जो भी प्रधान बने वह उनकी और उनके गांव की उन्नति पर ध्यान दें। साथ मिलकर ग्राम बरनाया को विकसित और आदर्श गांव बनाये।



बुंदेलखंड

देश / विदेश