राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में पढ़ाया गया श्रमदान पाठ, छात्राओं ने कहा महिला वर्ग अब कमजोर नहीं

samwadbundelkhand.com | Updated : 08/02/21 06:26 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- मेघा झा झांसी, बरल के चंदन सिंह कन्या महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया । महाविद्यालय की छात्राओं को ने बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया। छात्राओं ने किया श्रमदान चंदन सिंह कन्या महाविद्यालय में आयोजित एनएसएस कैंप में नारी सशक्तिकरण और श्रमदान छात्राओं द्वारा किया गया । कार्यक्रम में नारी सशक्त नारी सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं से बात की और उन्हें बताया कि वह समाज में अपने और अपने आसपास हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज उठाएं । हमारा समाज तकनीकी रूप से तो आगे बढ़ रहा है , पर सामाजिक रूप से लोगों की सोच आज भी पुरुष प्रधान है । हमारा समाज पुरुष प्रधान ही है । महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध हम महिलाओं को ही आवाज उठानी पड़ेगी। महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा श्रमदान भी कराया गया और स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। अपने परिवेश को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, और इसी जिम्मेदारी के तहत एक दिवसीय शिविर में श्रमदान और स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम हुआ । इन्होंने की शिरकत इस कार्यक्रम में महाविद्यालय में ऋषिकेष रावत रावत , आराधना यादव, शैलेंद्र श्रीवास्तव , नीलम यादव, नेहा पटेल , रविंद्र राजपूत , अविनाश कौर , अतुल यादव , समरजीत इंद्रजीत आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम समाप्ति पर दीपक यादव ने आभार व्यक्त किया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश