दिनदहाड़े व्यापारी को उठाकर ले गई मध्य प्रदेश की टीम, पुलिस बनी चकरघिन्नी

samwadbundelkhand.com | Updated : 07/02/21 08:36 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, मध्य प्रदेश से आई रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम की जरा सी लापरवाही ने झांसी पुलिस को असमंजस में डाल दिया, दवा व्यवसाई के अपहरण की खबर आग की तरह फैल गई, पुलिस ने नाकाबंदी कर दी, 4 टीम अलग-अलग दिशाओं में रवाना हो गई, इस बीच जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश से रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम झांसी आई थी और पूछताछ के लिए दवा व्यवसाई को अपने साथ ले गई है, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली, नाटकीय घटनाक्रम थाना कोतवाली रानीमहल के पास आयुर्वेदिक दवा व्यापारी एस के ट्रेडर्स के मालिक संजीव अग्रवाल (48) और उनका कर्मचारी रोज की तरह रविवार को भी दुकान पर आए थे, फिल्मी स्टाइल में इनोवा गाड़ी क्रमांक MP09 TA 6560 रानी महल के पास खड़ी हुई, गाड़ी से उतरे तीन-चार लोगों ने पहले जाकर संजीव से थोड़ी बात की, करीब 20 मिनट तक आपस में बातचीत होती रही, इसके बाद टीम के दो लोग कर्मचारी को लेकर गाड़ी के पास चले गए और उसे जबरन गाड़ी में बिठा लिया, बाद में टीम के दूसरे लोगों ने संजीव अग्रवाल की दुकान भी बंद करवा दी, दुकान की चाबी सामने वाले दुकानदार को दे दी और संजीव को जबरन अपने साथ लेकर गाड़ी में जाकर बैठ गए और वहां से बगैर किसी को बताए चले गए, दिनदहाड़े जबरन गाड़ी में ले जाने की बात पुलिस के पास पहुंची तो सभी के कान खड़े हो गए, आनन-फानन में टीमों को रवाना किया गया, बाद में जानकारी मिली कि रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम संजीव और उसके नौकर को पूछताछ के लिए ले गई है, जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली, लापरवाही की हद किसी भी दूसरे जिले या प्रदेश से आने वाली जांच एजेंसी या पुलिस की टीम को मुनासिब है कि संबंधित थाने की पुलिस को सूचना दी जाए, उसके साथ ही जिससे भी पूछताछ करनी है या कस्टडी में लेना है, उसको साथ में लेकर बाकायदा थाने में लिखा पढ़ी में कस्टडी लेकर संबंधित व्यक्ति को ले जाया जाए, रविवार को जो हुआ उसमें सभी नियमों को ताक पर रखकर इंटेलिजेंस की टीम ने काम किया, जिसने झांसी पुलिस की मुश्किल को बढ़ा दिया,



बुंदेलखंड

देश / विदेश