बंदरबांट का नमूना है बचावली, सड़क और गड्ढे का मिश्रण आपको चौंका देगा

samwadbundelkhand.com | Updated : 03/02/21 18:19 PM

Share via Whatsapp

Jhansi

Report- आयुष शुक्ला, मेघा झा झाँसी, ब्लॉक बड़ागांव के ग्राम बचावली में अलग ही प्रकार की भिन्नता देखने को मिली। आगामी ग्राम प्रधानी के चुनाव का जायजा लेने के लिए आज संवाद बुंदेलखंड की टीम ग्राम बचावली पहुंची, जहां पहुंचकर पता चला कि ग्राम बचावली दो हिस्सों में बंटा हुआ है। एक बड़ी बचावली और दूसरा छोटी बचावली। लेकिन दोनों एक ही ग्राम प्रधान के कार्यक्षेत्र में हैं। हालात चिंताजनक बड़ी बचावली और छोटी बचावली के हालात काफी हद तक भिन्न है। एक तरफ बड़ी बचावली का शानदार प्रवेश द्वार और साफ व गड्ढा मुक्त सडकें हैं तो वहीं दूसरी तरफ छोटी बचावली में प्रवेश होते ही बड़ा सा गड्ढा आपका इंतजार कर रहा होता है।बड़ी बचावली के संतोष यादव का कहना है कि गांव में साफ सफाई और बाकी अन्य किसी प्रकार की कोई खास समस्या नहीं है, बस खंभों पर लाइटें नहीं हैं। वहीं एक अन्य ग्रामवासी चंद्रभान सिंह का कहना है कि उनके घर के आस-पास ना तो सफाई-कर्मी सफाई करने आते हैं और ना ही स्ट्रीट लाइट ना ही पानी के पाइप लगे हैं। बड़ी बचावली में पक्की सड़के हैं जो कि गड्ढा मुक्त है। छोटी बचावली की हालत क्षेत्रवासी घनाराम कुशवाहा का कहना है प्रवेश होते ही यह बड़ा सा गड्ढा उन सब के लिए समस्या है वहीं एक अन्य क्षेत्रवासी माया देवी का कहना है तीन साल हो गए उनको विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला जबकि कई बार उन्होंने फॉर्म भर कर दिया है पर उस पर आ गई कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामवासी मंशाराम कुशवाहा ने बताया कि गांव में चार सोलर लाइट लगी हुई है जो कि सांसद जी द्वारा लगवाई गई हैं। गांव में नियुक्त कोटेदार की तरफ से गांव वासियों को कोई समस्या नहीं है। गांव में विधायक जी द्वारा पानी की लाइन है बिछाई गई हैं। लेकिन पानी की समस्या अभी भी मौजूद है। एक अन्य ग्रामवासी गजराज का कहना है कि वे मनरेगा कार्ड धारक तो हैं, काम करने भी जाते हैं, लेकिन ना तो उनकी हाजिरी नियमित रुप से नहीं लगाई जाती ना ही मजदूरी मिलती। उम्मीद बहुत है बाकी आगामी चुनाव के बाद नए प्रधान से गांव वालों की यही उम्मीद है कि उनके गांव में हालात पहले से बेहतर होंगे। आवास योजना, विधवा पेंशन योजना और मनरेगा कार्ड इन सभी योजनाओं का हर जरूरतमंद ग्रामवासी को लाभ मिलेगा।



बुंदेलखंड

देश / विदेश