जल संचय को लेकर इस संस्था की कमिश्नर ने की सराहना

samwadbundelkhand.com | Updated : 03/02/21 08:12 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

Jhansi. परमार्थ सेवा संस्थान ने जल संचय और जल सरंक्षण को लेकर राजकीय संग्रहालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा रहे। गौरतलब है कि परमार्थ सेवा संस्थान काफी समय से जल संचय को लेकर अभियान चला रही है, जिसमें कुआं, तालाब की देखरेख करना, नए तालाबों आदि का निर्माण करना है, कमिश्नर ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे जल संरक्षण अभियान की सराहना करते हुए कहा कि परमार्थ सेवा संस्थान जल संचय को लेकर अच्छा काम कर रही है। कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि बुंदेलखंड इलाके में पीने के पानी की बहुत दिक्कतें होती हैं पठारी इलाका है, यह जल सहेलियां जल संचय का काम करती हैं जैसे तालाब है कुआं है उनको बनाना है, पुरानो का संरक्षण करना है पेड़ों की कटान से रोकना है मेरा प्रयास है कि जो प्रशासनिक योजनाएं हैं, बैंक से चलने वाली योजनाएं, केंद्र सरकार की योजनाएं उनसे और अधिक संख्या में जोड़ा जाए, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से भी इनके विकास का कार्य किया जाए, जो इनकी आर्थिक गतिविधियां है उनको मार्केटिंग मिलनी चाहिए।



बुंदेलखंड

देश / विदेश