जिला पंचायत के समस्त निर्माण कार्यों की टीम गठित कर जांच के आदेश

samwadbundelkhand.com | Updated : 03/02/21 06:24 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में जिला पंचायत के प्रशासक के रूप में पहली बैठक लेते हुए जिला पंचायत की आय व स्रोतों की जानकारी ली और निर्देश दिए कि जिला पंचायत की जितनी भी दुकानें किराए पर हैं, यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि क्या किराया सर्किल रेट के अनुसार लिया जा रहा है यदि नहीं तो किराए को रिवाइज करते हुए सर्किल रेट के अनुसार बढ़ाते हुए वसूले जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिला पंचायत द्वारा विभिन्न 118 कार्य जो पूर्ण हो गए हैं, उनकी टीम गठित कर रेंडमली जांच कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 126 निर्माण कार्य प्रगति पर है उनकी भी रेंडमली जांच कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य यदि दोयम दर्जे का पाया जाता है तो कार्रवाई सुनिश्चित होगी। अचल संपत्ति पर हुई समीक्षा जिलाधिकारी ने जिला पंचायत की आय की जानकारी ली और अचल संपत्ति के विषय में बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संपत्तियों पर कब्जे के विषय में पूछा तो बताया गया कि जनपद में तहसील तथा पंचायत स्तर पर कब्जा संबंधित मुकदमें एसडीएम कोर्ट में चल रहे हैं। उन्होंने तत्काल सभी मुकदमों की सूची उपलब्ध कराए जाने के साथ ही एसडीएम को पत्र लिखने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, एडीएम श्री रामअक्षयवर चौहान, कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश