काश ग्राम प्रधान ध्यान इन बातों पर ध्यान देते तो इस गांव की तस्वीर बदलती, ग्राम वासी परेशान

samwadbundelkhand.com | Updated : 31/01/21 00:57 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आयुष शुक्ला झांसी। आगामी पंचायती चुनाव में ग्राम प्रधान पद के लिए जिला झांसी के गांव क्षेत्रों में चुनावी माहौल दिखना शुरू हो गया है। जिला झांसी के जनपद बड़ागाँव के ग्राम बराठा के लोगों से बातचीत करने पर गांव की वर्तमान स्थिति के बारे में पता चला कि गाँव मे साफ सफाई की बहुत समस्या है, ग्राम वासी पिंटू दुबे का कहना है कि यहां कचरा फेकने के लिए कोई स्थिर जगह है न ही नालियों की सफाई के लिए कोई कर्मचारी नियुक्त है, जिससे गन्दगी फैल रही है, हालत तरह तरह की बीमारियों को आमंत्रण दे रही है। एक और ग्रामवासी जितेंद्र सिंह के अनुसार ग्राम बराठा हाईवे से बिल्कुल सटा हुआ गाँव है और गांव में प्रवेश के लिए जो सड़क है, वही इतनी जर्जर और गड्डों से युक्त है जिनमें कीचड़ पानी भर जाता है राहगीरों को वाहन लाने ले जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, हर वक़्त दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। केवल उम्मीद बाकी ग्राम प्रधान के पास ग्रामीण समस्या लेकर जाते थे तो आस्वासन के अलावा और कुछ नही मिलता, पिछले पांच सालों से ग्राम प्रधान सिर्फ और सिर्फ आश्वाशन ही देते आ रहे हैं समाधान नही। इसी वजह से ग्रामवासी इस पंचवर्षीय में नए उम्मीदवार को मौका देना चाहते हैं, क्योंकि वर्तमान प्रधान के कार्यकाल में ग्रामवासियों को न ही किसी योजना का लाभ मिला है न ही उनकी समस्याओं का निराकरण हुआ है। बराठा गाँव के निवासियों को आगामी प्रधान चुनाव से बदलाव की उम्मीद है एवं उन्हें विश्वास है कि इस चुनाव के बाद जो भी उम्मीदवार प्रधान पद का भार ग्रहण करेगा, वह उनकी समस्याओं का निराकरण अवश्य करेगा।



बुंदेलखंड

देश / विदेश