Share via
Whatsapp
झाँसी, भारत सरकार नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के दृष्टिगत मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने मंडलायुक्त सभागार में एवं जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में पूर्वान्ह 11 बजे अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कमचरियो को 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण कर आत्मा को शांति प्रदान की गयी। इसी प्रकार जनपद के समस्त कार्यालयों व तहसील/ब्लाक कार्यालयों में संबंधित अधिकारियों द्वारा अधिकारियों/कर्मचारियों को शहीदों की स्मृति 2 मिनट का मौन रखकर शांति प्रदान की गयी।