आखिर कौन है विभीषण, हर बार भाग जाते हैं शराब माफिया के गुर्गे - पकड़े गए 163 क्वार्टर

samwadbundelkhand.com | Updated : 30/01/21 05:58 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आकाश राठौर झांसी, आबकारी विभाग के रहमदिल रवैये की वजह से शराब माफिया का कारोबार खूब फल फूल रहा है, लगातार शराब पकड़ी जा रही है, बावजूद इसके शराब माफिया नए-नए तरीकों से शराब की बिक्री कर रहे हैं, कभी हैंडपंप से शराब निकलती है तो कभी खेत शराब उगलने लगते हैं, आबकारी विभाग में तैनात कर्मचारी कार्यालय में इतने ज्यादा मसरूफ रहते हैं, जैसे सारा काम पुलिस विभाग पर ही छोड़ चुके हो, जिसकी वजह से आबकारी विभाग का काम भी पुलिस महकमे को संभालना पड़ रहा है, आबकारी विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2-4 पेटी शराब की बरामद करके वह अपने दायित्व की इतिश्री कर लेते हैं, पुलिस को आना पड़ता है आगे झांसी जिले में कच्ची शराब की बिक्री पूरे चरम पर है, सड़क किनारे थैला रखकर शराब बेचने वाली महिलाओं की कोई कमी नहीं है, कच्ची शराब में नशा बढ़ाने के लिए यूरिया का प्रयोग किया जाता है, जो कि शरीर के लिए घातक है, इन अवैध कारोबारियों को किसी भी प्रकार का टैक्स विभाग को नहीं देना पड़ता है, जिसकी वजह से कबूतरा जाति के लोग सस्ती शराब की बिक्री करते हैं, सस्ते के चक्कर में शराब के उपभोक्ता इसका सेवन करते हैं, ज्यादा सेवन की वजह से दुष्परिणाम सामने आते हैं, ढाबे के पीछे शराब पिछले कुछ दिनों में पाड़री इलाके में कार्यवाही हुई, जिसमें जेसीबी से जमीन खोदकर शराब बरामद की गई, लेकिन एक भी आरोपी नहीं पकड़ा जा सका, जिससे साफ जाहिर है कि माफिया का मुखबिर तंत्र बहुत तेज है, अन्य कबूतरा डेरों पर कार्रवाई हुई, लेकिन हर बार विभीषण की सूचना से सूचना से गुर्गे भाग जाते हैं, जिसमें पुलिस विभाग को ही आगे आना पड़ा, हजारों लीटर शराब पकड़ी गई, लहन नष्ट किया गया, फिर भी सड़क किनारे कच्ची शराब की बिक्री बंद नहीं हो पाई है, शनिवार को आबकारी विभाग और बिजौली चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश देकर राजपूत ढाबा के पीछे खेत में देसी शराब बेचते हुए दो लोगों को देखा, जब तक पुलिस दोनों लोगों को पकड़ पाती तब तक दो आरोपी शराब की 4 पेटी छोड़कर फरार हो गए, देसी शराब की 4 पेटियों में से 163 क्वार्टर बरामद किए गए हैं, पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही,जिससे यह पता लगाया जा सके कि अवैध शराब की बिक्री कब से हो रही थी, इस कार्रवाही में आबकारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह,आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह ,आबकारी निरीक्षक अमित कुमार ,कॉ आलोक चंद्रवंशी, कमलकांत,आशुतोष स्वर्णकार ,सुरेश यादव,बिजौली चौकी इंचार्ज सुरेंद्र प्रताप सिंह, आनंद अग्निहोत्री, राहुल दुबे ,महिला कॉ रूबी चौहान शामिल रहे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश