वोटर लिस्ट में लापरवाह 13 गांव रडार पर, गड़बड़ी मत करना नुकसान हो जाएगा

samwadbundelkhand.com | Updated : 29/01/21 05:08 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट - मेघा झा झांसी, आगामी कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के हजारों ग्राम प्रधान चुने जाने हैं, जिला पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर वोटर लिस्ट व्यवस्थित की जा रही है, ऐसे में झांसी जिले में सामने आया कि 13 गांव में वोटर लिस्ट में लापरवाही की गई है, जिसे लेकर 9 फरवरी 2021 तक का वक्त दिया गया है, जिसमें आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है, शुद्धिकरण हो सकता है, पात्र मतदाताओं के नाम व्यवस्थित किए जा सकते हैं, इन गांव पर फोकस मोठ तहसील के मियांपुर, अतपेई, पहाड़ी बुजुर्ग, सिमथरी, नरी निवी, बेहटा संत, भरतपुर देवलदेदर, टहरौली तहसील के दिनेरी फूल ख़िरीया, सिकरी खुर्द, मऊरानीपुर तहसील का पठ चुरारा, झांसी सदर तहसील का खजुराहा खुर्द, यह ऐसे गांव है जहां से लगातार शिकायतें मिल रही है कि मतदाता सूची में लापरवाही की जा रही है, इन बातों को लेकर जिला प्रशासन इन क्षेत्रों में रहने वालों को 9 फरवरी तक का टाइम दिया गया है, जिससे कि पात्र मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज किए जा सके साथ ही अपात्र के नाम हटाए जा सके, हिदायत जारी की गई है कि गलत सूचना देने वाले या लापरवाही करने वालों को आड़े हाथों लिया जाएगा, माह का पहला रविवार नाम शुद्धीकरण, पात्र का नाम चढ़ाया जाना, गलत नाम ठीक किया जाना मतदाता सूची में इन सारी बातों को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है, माह के प्रथम रविवार को वोटर लिस्ट ठीक करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें सभी की आपत्ति दर्ज की जाएगी, ADOP की अध्यक्षता में शुद्धिकरण का काम किया जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश