मच्छर पालने वाले एक दर्जन लापरवाहो को नोटिस, 24 घंटे का अल्टीमेटम

samwadbundelkhand.com | Updated : 29/01/21 04:23 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, जरा सी अनदेखी आम जनता के लिए बड़ी घटना में तब्दील हो सकती है, बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही करते हैं, जिसका खामियाजा वह खुद और उनका परिवार भोगता है, ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब मलेरिया विभाग की तरफ से नोटिस पर हमारी टीम की निगाह पड़ी, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी की तरफ से जारी नोटिस में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश शासन के गजट नोटिफिकेशन की तहत मच्छर जनित स्थितियों को उत्पन्न करने के कारण आप को नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया जाता है कि मच्छर जनित स्थितियों को 24 घंटे के भीतर भौतिक, रसायन, जैविक अथवा अन्य किसी माध्यम से समाप्त करना सुनिश्चित करें,अन्यथा की स्थिति में आप के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी, इस तरह के एक दर्जन नोटिस जनवरी माह 2021 में जारी किए गए हैं, इन सभी लोगों पर आरोप है कि यह लोग अपने घर में मच्छर पालन कर रहे हैं, पिछले साल बहुत संख्या पिछली साल मलेरिया विभाग की तरफ से 996 नोटिस जारी किए गए थे, मलेरिया विभाग की 5 टीमें लगातार घरों का निरीक्षण करती हैं, घर के बाहर रखी पानी की टंकियों का घर की होदी का, जल भंडारण का सैंपल लेती है, जब यह पाया जाता है कि पानी में मच्छर के लारवा पनप रहे हैं, तब संबंधित को नोटिस दिया जाता है, साथ ही 24 घंटे का वक्त देकर बताया जाता है कि अगर समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी, जब नोटिस पर पालन नहीं होता, तब नगर निगम की टीम जुर्माने की कार्यवाही करती है, ध्यान देने की आवश्यकता जिला मलेरिया अधिकारी आर के गुप्ता ने बताया कि जनवरी माह में 1000 से ज्यादा घरों के पानी का निरीक्षण किया गया, जिसमें 12 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं, उन्होंने बताया कि इन दिनों हेल्दी सीजन चल रहा है, मच्छरों का पनपना इन दिनों कम होता है, बावजूद इसके यदि 7 दिनों तक पानी का भंडारण किया जाए तो उसमें लारवा पनपने लगते हैं, ऐसे में 7 दिनों के भीतर बर्तन को पूरा खाली करना स्थान को पूरा खाली करना, जल भंडारण को पूरा खाली करना, उसको सुखाना और दोबारा पानी भरना बेहद जरूरी है, मच्छर के लारवा रुके हुए पानी में पनपते हैं जो बाद में मच्छर में तब्दील होकर व्यक्ति को नुकसान पहुंचाते हैं,



बुंदेलखंड

देश / विदेश