यह लोग जरूरतमंदों की मदद करते हैं लेकिन फोटो नहीं खिंचवाते

samwadbundelkhand.com | Updated : 14/04/20 22:24 PM

Share via Whatsapp

Jhansi


रिपोर्ट - सतीश नीखरा
झांसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन 2 का ऐलान कर दिया है, इसके बाद झांसी जिले के रानीपुर नगर में कुछ युवाओं द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता करने का बीड़ा अनवरत जारी है, लॉक डाउन शुरू होने के पहले दिन से ही युवा वर्ग लगातार असहाय लोगों की बराबर मदद कर रहे हैं, खास बात यह है कि इन लोगों को राजनीति से कोई लेना देना नहीं है, यह लोग किसी को राहत सामग्री देते समय ना ही फोटो लेते और ना व्हाट्सएप फेसबुक पर यह दिखाते कि मैं गरीबों की मदद कर रहा हूं इन्हें सिर्फ असहाय लोगों की सहायता करने का जुनून रहता है लॉक डाउन के अलाबा भी ये लोग असहाय लोगो की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, रानीपुर संवाददाता सतीश नीखरा ने जब इसकी पड़ताल की, तब सामने आया कि शक्ति राय,सौरभ राय,अंकुश श्रोत्रिय,बिशाल गुप्ता,अमित श्रोतिय, कमलेश सोनी,आजाद मामू,ये सभी लोग सुबह से शाम तक घर घर जाकर मदद कर रहे है इन लोगो के इस सराहनीय कार्य की रानीपुर नगर के लोग प्रशंसा भी कर रहे है, वितरित की जाने बाली सहायता किट में आटा, चावल,दाल,तेल,नहाने का साबुन ,कपड़े का साबुन,हल्दी,नामक पैकेट,आलू ,टमाटर,प्याज आदि सामग्री शामिल है,



बुंदेलखंड

देश / विदेश