तीसरी आंख करेगी झांसी के बाजारों की सुरक्षा, 30 दिन में बदलेगी तस्वीर

samwadbundelkhand.com | Updated : 28/01/21 02:37 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आकाश राठौर Jhansi. जल्द ही झांसी का बाजार तीसरी आंख की कैद में होना वाला है, जगह जगह सीसीटीवी कैमरे के साथ पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। जिसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के सभागार में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर व्यापार मंडल प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एसएसपी ने व्यापारियों से बात करते हुए सुझाव लिए, जिसमें पुलिस पेट्रोलिंग, सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने की बात कही गयी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं सरकार के आदेश के अनुसार व्यापारियों के साथ मीटिंग होती रहती, जिसमें सीसीटीवी की संख्या बढ़ाना और चौकी और अन्य जगह हाईवे पर पुलिस पिकेट, पुलिस पेट्रोलिंग यूनिट और पुलिस गार्ड की उपलब्धि आदि तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई है, शहर के हर थाने पर व्यापारियों और पुलिस की सयुक्त टीम गठन करने की बात कही गई है संयुक्त टीम जगह जगह निरीक्षण करेगी कि कहां सीसीटीवी कैमरे की जरूरत है और कहां पुलिस पेट्रोलिंग की आवश्यकता है, और इसके बाद अगले 15 दिन में यह काम किया जाएगा. बैठक में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, एसपीआरए नेपाल सिंह, सीओ सिटी राजेश कुमार, सीओ सदर हिमांशु गौरव, व्यापारी नेता संजय पटवारी, सर्राफा व्यापारी नेता मुकेश अग्रवाल, महेश राय, संतोष साहू, संजय शर्मा, पियूष रावत आदि मौजूद रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश