समाजसेवी टीचर्स ग्रुप ने किया मिष्ठान वितरण गणतंत्रत दिवस पर ग्रुप का हुआ गठन

samwadbundelkhand.com | Updated : 27/01/21 07:43 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसीl गणतंत्रत दिवस के अवसर पर गठित हुआ नवगठित समाजसेवी टीचर्स ग्रुप द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर होते हुए प्रदर्शनी मैदान में रह रहे गरीब बच्चों एवं बुजुर्गों को मिष्ठान वितरण कर गणतंत्र दिवस की बधाई दीl बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों द्वारा समाजसेवी टीचर ग्रुप का शुभारंभ किया गया । शिक्षिकाओं द्वारा शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में कदम बढ़ाते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी मैदान में रह रहे गरीब तबके के परिवारों के बच्चों व बुजुर्गों को टीचर्स ग्रुप द्वारा मिष्ठान और बिस्किट वितरण किए गए । साथ ही ग्रुप के सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित भी किया। उनके परिजनों को विद्यालय में बच्चों के नामांकन कराने के लिए भी कहा गया । इस दौरान प्राथमिक विद्यालय भोजला की प्रधानाध्यापिका संगीता सिंह ने कहा कि हम लोग टीचर्स हैं और शिक्षा के क्षेत्र में तो कार्य कर ही रहे हैं। आज समाजसेवी टीचर्स ग्रुप का शुभारंभ किया है। जिसके माध्यम से शिक्षा और आवश्यक सामग्री जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएंगे । कार्यक्रम में प्रीति चौरसिया, सरला मिश्रा, विनीताअहिरवार, सुमिक्षा यादव ,रीता सोलंकी, मंगेश गुप्ता ,सुधा वर्मा, अर्चना सांडिल ,गीतांजलि, प्रीति गुप्ता, विनीता सरन ,पूजा चिगाइयाँ, मौजूद रहीl



बुंदेलखंड

देश / विदेश