आरक्षी विनोद को मिला बहादुरी का फल, गड़तंत्र दिवस पर कमिश्नर ने किया सम्मानित

samwadbundelkhand.com | Updated : 26/01/21 04:38 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आकाश राठौर झांसी। आरक्षी विनोद कुमार को उनकी बहादुरी का फल गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मिला, सार्वजनिक मंच पर कमिश्नर सुभाष शर्मा ने आरक्षी विनोद कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही सराहनीय कार्य पर एसएसपी ने भी पुरस्कृत किया है। दरअसल विनोद कुमार क्षेत्राधिकारी कार्यालय गरौठा में तैनात हैं 18 अगस्त को विभाग से संबंधित मीटिंग में झांसी आ रहे थे जैसे ही वह थाना नवाबाद क्षेत्र कोछाभाबर के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 3 बदमाश एक व्यक्ति का बैग छीनते हुए मारपीट कर रहे हैं, फिर क्या था विनोद कुमार ललकारते हुए बदमाशों की तरफ बढ़े, अपनी तरफ आते देख कर बदमाश ने तमंचा निकालकर फायर करने के उद्देश्य लोड करने लगा लेकिन विनोद कुमार कहां रुकने वाले थे जान की परवाह ना करते हुए उक्त बदमाश से भिड़ गए, और एक बड़ी वारदात होने से रोक लिया।



बुंदेलखंड

देश / विदेश