हेल्पलाइन पर झूठी सूचना देने पर कार्यवाही, पुलिस ने किया पाबंद

samwadbundelkhand.com | Updated : 30/03/20 06:22 AM

Share via Whatsapp

UP- Uttarakhand

गाजियाबाद, कोरोना वायरस दिक्कत को लेकर लॉक डाउन का सभी लोग सामना कर रहे हैं, ऐसे में जिन लोगों के पास खाने पीने या अन्य चीजों की किल्लत है, उसके लिए प्रशासनिक स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, इस हेल्पलाइन नंबर का कुछ लोग दुरुपयोग भी कर रहे हैं, सामान होने के बावजूद फोन करके स्टोर करने की नियत से हेल्पलाइन पर परेशान किया जा रहा है, इस बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महकमे द्वारा 107/ 16 के तहत झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है,

जरूरतमंद रह जाएंगे मेहरूम आला अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की हेल्पलाइन का लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, कॉल करके कहा जाता है कि उस घर में सब्जी खत्म हो गई है, राशन खत्म हो गया है , जब सामाजिक संस्था के लोगों के साथ पुलिस सामंजस्य बनाकर उनके घर सामान भेजती है तो मालूम पड़ता है कि उनके फोन करने वाले की घर पर राशन उपलब्ध है, इस बात को गंभीरता से लेते हुए संबंध के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है और पुलिस ने अपील की है कि फर्जी कॉल ना करें इसकी वजह से पात्र व्यक्ति भी लाभ से वंचित रह जाएगा,



बुंदेलखंड

देश / विदेश