राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 को ई-एपिक की शुरुआत, मतदाताओं को यह बातें जानना जरूरी

samwadbundelkhand.com | Updated : 18/01/21 04:25 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झांसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में 25 जनवरी 2021 को होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित ना रहे, प्रत्येक दशा में उनका फार्म 6 भरवाया जाए। स्कूल कॉलेजों पर फोकस करें और ऐसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं उन्हें सूची में शामिल करने का विशेष अभियान चलाएं। थीम एवं स्लोगन मतदाता दिवस हेतु भारत निर्वाचन आयोग ने "सभी मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक" थीम निर्धारित की है। थीम एवं स्लोगन का व्यापक प्रचार-प्रसार मतदाता जागरूकता अभियान हेतु आवश्यक है अतः इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। तहसील स्तर पर मतदाता पंजीकरण केंद्र पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद के कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 को ई-एपिक की शुरुआत करने जा रहा है, जिसके माध्यम से मतदाताओं को आसानी से सूचनाएं उपलब्ध हो सकेंगी। ई-एपिक डाउनलोड किया DM ने कहा कि 25 जनवरी 2021के पश्चात ई-एपिक डाउनलोड किया जा सकेगा। इच्छुक व्यक्ति वोटर पोर्टल, एनवीएसपी अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए उनके अनुरोध पर ओटीपी प्रमाणन के आधार पर ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। 25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य बचाव हेतु सुरक्षा सावधानियों के संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जागरूकता लाने के लिए महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिए आशा, महिला स्वयं सहायता समूह, महिला आईकान आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। महिला मतदाताओं के लिए विशेष पंजीकरण पटल की स्थापना भी सुनिश्चित की जाए, जनपद स्तर पर स्कूल, कॉलेज एवं महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय के छात्र /छात्राओं के मध्य उक्त थीम पर आधारित वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रेरणात्मक गीत, पेंटिंग, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किए जाने तथा विजेताओं को जनपद पर सम्मानित भी किया जाने के निर्देश दिए। प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य करने वाले बीएलओ को जनपद स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा, इस मौके पर सीडीओ शैलेष कुमार, सीएमओ डॉक्टर जी के निगम, एडीएम बी प्रसाद, डीडीओ उग्रसेन सिंह यादव, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ जेआर गौतम सहित विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों के प्रधानाचार्य, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें।



बुंदेलखंड

देश / विदेश