उन्नाव, पुरवा कोतवाली अन्तर्गत नगर के मोहल्ला पश्चिमटोला निवासी प्रेमी युगल ज्योतिमा लोधी 18 व प्रेमी पिंकू लोधी 19 की शव आम के पेड़ में लटका देख हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतरवा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों में चर्चा है दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घर वाले नहीं हुए तैयार पिंकू ने परिजनों से ज्योतिमा संग शादी कराने की बात कही थी।लेकिन आपस में चाचा-भतीजी होने से घर वालो ने मना कर दिया था। कल दोपहर से ही युगल घर वालो को बिना कुछ बताए घर से निकले थे, सोमवार की सुबह लोगोंं से घटना की जानकारी परिजनों को हुई।घटना से पिंकू की मां रामेश्वरी व ज्योतिमां की मां कुसमा सहित परिजनों में कोहराम मचा है।घटना की सूचना बाद सीओ रमेश चंद्र प्रलयंकर व कोतवाल अजय तिवारी ने मौके पर पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल करी। घटना की सही गलत धंधे के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,