15 कंबल रखकर चलते हैं यह ऑफिसर, DSP इमरान अहमद बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत

samwadbundelkhand.com | Updated : 16/01/21 09:26 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट-आकाश राठौर झाँसी, एक ऐसा अफसर जिसकी मानव सेवा करने का अपना अलग ही अंदाज है और इसी वजह से यह सुर्खियों में रहते हैं। जी हां यह खाकी वर्दीधारी अफ़सर DSP इमरान अहमद यूपी के जिला झांसी में तैनात है। इन दिनों इमरान अहमद अपने चार पहिया वाहन में कंबल रखकर चल रहे हैं, ताकि गरीब असहाय इस कड़कड़ाती सर्दी में सर्द हवाओं से बचाया जा सके। अपने घर से निकले कुछ पैसे कमाने की चाहत में आपे चालक घर से तो निकल आया लेकिन सवारी न मिलने पर इन्तजार कर बिना गर्म कपड़ो के लेट गया और अपनी ही आपे गाड़ी में सो गया जब DSP इमरान अहमद की नज़र उस पर पड़ी तो बिना कुछ कहे ठण्ड से ठिठुरते उस व्यक्ति को धीरे से कंबल उड़ा दिया और चल दिए इमरान अपने कर्म क्षेत्र में निकलते है और कोई भी असहाय व्यक्ति पर नज़र पड़ती तो उनके लिये अपने पास रखी जरुरत की चीजें उन तक पहुचा देते हैं। इससे पहले भी दीपावली के पर्व पर एक वृद्ध महिला दियों की दुकान रखे बैठी हुई थी कि कोई आए और उससे यह दीए ख़रीदे ताकि वह घर जाकर अपना त्यौहार मना सके, वक्त गुजर रहा था लेकिन कोई भी ग्राहक नहीं आया, वहां से गुजर रहे जैसे ही इमरान की नजर उस बृद्धा पर पड़ी गाड़ी रोकी और उसके सारे दीए खरीद लिए। उसके बाद वृद्ध महिला ने इमरान के सर पर हाथ रखकर कहा कि खूब तरक्की करो बेटा उन्हे इन सब कामों की प्ररेणा कहाँ से मिलती है जब इमरान अहमद से मुलाकत के बाद मैने स्वम जानना चाहा तो उन्होनें बताया कि ,इस समय मै एक देहात के थाने मे पोस्टेड हूँ, रात्रि मे ड्यूटी चेक करने के दौरान मुझे खुद भी ठंड का एहसास होता है,साथ ही आम लोग इस ठंड से कैसे अपने को बचाते होंगे इस बारे मे सोचता हूँ। पुलिस विभाग मे ADG नवनीत सिकेरा की जबाजी और और उनके मानवीय पक्ष से प्रभावित हूं। इसी क्रम मे मै, अपनी सरकारी गाड़ी मे हमेशा 15 कम्बल रख के चलता हूँ। जहां कोई असहाय बेसहारा दिखा, उसे मौके पर ही कम्बल दे देता हूँ।



बुंदेलखंड

देश / विदेश