भारत में 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ाया गया, 20 अप्रैल से इन्हें मिलेगी छूट

samwadbundelkhand.com | Updated : 13/04/20 22:08 PM

Share via Whatsapp

New delhi

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सुबह 10:00 बजे देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने सबसे तेज फैसले लिए, सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का बहुत बड़ा लाभ देश को मिला, आर्थिक दृष्टिकोण से यह महंगा जरूर लगता है लेकिन भारतवासियों की जिंदगी के आगे यह कुछ भी मायने नहीं रखता, सीमित संसाधन के बावजूद दुनिया भर में हमारे यहां अपनाई गई पद्धति की चर्चा हो रही है,
3 मई तक अवधि बढ़ी
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों और आम देशवासियों से परामर्श के बाद वर्तमान स्थिति देखते हुए 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है, पीएम मोदी ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस नए क्षेत्रों में नहीं फैलना चाहिए, कोरोना वायरस को स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज नहीं बढ़ना चाहिए, कोरोना से किसी भी मरीज की दुखद मृत्यु होती है तो हमारी चिंता और बढ़नी चाहिए, इसलिए हमें हॉटस्पॉट को इंगित करके पहले से भी ज्यादा बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी, जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है, उस पर भी हमें नजर रखनी चाहिए और कठोर कदम उठाने होंगे, नए हॉटस्पॉट्स बन्ना हमारी तपस्या को और चुनौती देगा, संकट पैदा करेगा, अगले 1 सप्ताह में कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी,
20 अप्रैल से राहत
20 अप्रैल तक हर कस्बे में हर थाने, हर जगह हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा, वहां लॉक डाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने खुद को कितना बचाया है, इसका मूल्यांकन लगातार किया जाएगा, जो क्षेत्र इस परीक्षा में सफल होंगे, जो अपने यहां हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे और जिनकी हॉटस्पॉट बदलने की आशंका भी कम होगी, उन इलाकों में 20 अप्रैल से कुछ खास गतिविधियों की अनुमति छूट दी जा सकती है, याद रखिए की अनुमति शर्त सहित ही होगी, बाहर निकलने के लिए अगर नियम टूटते हैं तो अनुमति वापस ले ली जाएगी, इसलिए ना खुद कोई लापरवाही बरते, ना ही किसी और को लापरवाही करने दे,



बुंदेलखंड

देश / विदेश