झांसी, पूछ थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्टेट में एक घर में उस वक्त कोहराम मच गया, जब 18 साल की उनकी बेटी सोनम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, सोनम के घर में उस वक्त उसके वृद्ध दादा और दादी मौजूद नहीं थे, खेत पर उनको सूचना मिली कि सोनम ने फांसी लगा ली है, दौड़ते भागते जब तक वह घर पहुंचे, तब तक उनकी नातनी जान जा चुकी थी, सुबह 9 बजकर 27 मिनट गुरुवार की सुबह 9:27 पर पूछ पुलिस को जानकारी मिली कि राव राजा की 18 वर्षीय बेटी सोनम ने फांसी लगा ली है, आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर मालूम हुआ कि सोनम की जान जा चुकी है, सोनम को साड़ी के फंदे से लटके हुए सबसे पहले उसकी 5 वर्षीय चचेरी बहन ने देखा, जिसकी जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया, गौरतलब है कि सोनम के माता-पिता और दो भाई मजदूरी के लिए गुजरात गए हुए हैं, उन्हें भी फोन से सूचना दे दी गई है, पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया है, सर का दर्द सोनम ने बुधवार की शाम अपनी दादी से कहा था कि उसके सर में तेज दर्द हो रहा है, लेकिन दादी समझ नहीं पाई कि उसका दर्द उसकी जान पर बन आएगा, हालांकि सोनम के पास से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस हर पहलू को बारीकी से खंगाल रही है, जिससे इस आत्मघाती कदम के पीछे का सच सभी के सामने लाया जा सके, दो भाइयों में एकलौती बहन को खोकर पूरा परिवार स्तब्ध है,