जेसीबी चली तो जमीन ने उगल दी शराब, सीओ राजेश ने कहा कोई शराब माफिया नहीं बच पाएगा

samwadbundelkhand.com | Updated : 13/01/21 03:37 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट -आकाश राठौर झाँसी, पुलिस की दबिश में कबूतरा डेरा से लाखों रुपए की शराब बरामद की गई, कच्चा लहन नष्ट किया गया, जब जेसीबी चल रही थी तो धीरे-धीरे करके जमीन में दफन शराब बाहर आने लगी थी, कई भट्टिया जमींदोज की गई, पुलिस का अमला जेसीबी और अन्य यंत्र लेकर पहुंचा था, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाडरी कबूतरा डेरा पर पुलिस ने अचानक दबिश दी, पुलिस की गाड़ियों को देख वहां पर भगदड़ मच गई , सीओ सिटी राजेश सिंह ने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि पाड़री में कच्ची मिलावटी शराब बनाई जा रही है, गौरतलब है कि कच्ची शराब बनाने में यूरिया जैसे केमिकल का प्रयोग किया जाता है, नशा बढ़ाने के लिए जहरीले कीड़े मकोड़े का इस्तेमाल भी किया जाता है, इस तरह की शराब जहरीली होती है, नशा बढ़ाने के लिए कच्ची शराब बनाने वाले माफिया किसी भी हद से गुजर जाते हैं, जिसकी वजह से लगातार शराब से लोगों की बीमारी बढ़ जाती है, बावजूद इसके जगह-जगह कच्ची शराब की बिक्री होती है , ऐसे में सीओ सिटी राजेश सिंह का मास्टर प्लान बेहतरीन नजर आ रहा है, सीओ राजेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कच्ची शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद होगी, किसी भी दशा में शराब माफियाओं की नहीं चलने दी जाएगी, यह सिर्फ बानगी है, अनवरत रूप से अभियान चलाकर कच्ची शराब के ठिकाने ध्वस्त किए जाएंगे, जिस पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की शराब बरामद की गई है, इस तरह की छापामार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, इस छापामार कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक अनुज कुमार,उपनिरीक्षक शशांक मिश्रा, उप निरीक्षक देवेश कुमार उपनिरीक्षक नि वीरेंद्र सिंह,उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह राठौर,महिला उपनिरीक्षक पूनम वर्मा, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह,कॉन्स्टेबल अनुज कुमार,कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह ,कुशल पाल,विपिन कुमार महिला कॉन्स्टेबल मोहिनी आदि उपस्थित रहे



बुंदेलखंड

देश / विदेश