दर्दनाक हादसे में परिवार तबाह, मासूम बेटा, बेटी और पति की मौत

samwadbundelkhand.com | Updated : 06/01/21 09:29 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

रिपोर्ट- आकाश राठौर निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी में एक दर्दनाक हादसे से हंसता खेलता परिवार तबाह हो गया, यह हादसा जामनी नदी पुल पार करते समय हुआ, एक कार नदी में गिर गई, कार में पति-पत्नी और मासूम बेटा-बेटी सवार थे जिसमें पति और दोनों मासूमों की मौत हो गई। केवल पत्नी अरुणा ही बच पाई है। जिसने भी यह दर्दनाक हादसा सुना उसकी आंखें नम हो गई है। चंद मिनटों में पानी की गहराई में समा गई कार पृथ्वीपुर निवासी संदीप साहू झांसी मेडिकल से इलाज कराकर ओमनी कार में पत्नी और दो बच्चों के साथ घर जा रहा था, ओरछा से इस पृथ्वीपुर के बीच दो ब्रिज पड़ते हैं, रात के अंधेरे में घर की तरफ बढ़ रहे संदीप ने एक ब्रिज तो पार कर लिया लेकिन दूसरा ब्रिज पार नहीं कर पाना उसकी किस्मत में नहीं था, कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी और चंद मिनटों में कार पानी की गहराई में समा गई, महिला किसी तरह जान बचाकर नदी से बाहर आ गई, घबराई अरुणा ने राहगीरों से मदद मांगी, जानकारी लगते ही प्रशासन भी मौके पर पहुँच कर रेस्क्यू में जुट गया, काफी प्रयास के बाद कार को बाहर निकाला गया जिसमें केवल संदीप था जिसकी सांसे थम चुकी थी, 5 साल के कृष्णा और तनु को ढूंढने की जद्दोजहद चल रही थी शायद वह बच जाएं, लेकिन कुछ समय बाद तनु मृत अवस्था में मिली, और लम्बे संघर्ष के बाद कृष्णा भी मिल गया लेकिन वह भी अब दुनिया से जा चुका था। पूरे परिवार में केवल अब महिला ही बची है किसके सहारे और कैसे इस दर्दनाक मंजर से निकल पाएगी अरुणा। जामनी नदी का मनहूस ब्रिज जामनी नदी के इस पुल की लंबाई करीब 1 किलोमीटर है जिसे चंद मिनटों में पार किया जा सकता है बावजूद इसे पार करने में काफी वक्त लगता है क्योंकि पुल की चौड़ाई इतनी कम है कि इस पर से एक बार में एक ही चार पहिया वाहन निकल पाता है। आए दिन घंटो जाम भी लगता है, एंबुलेंस भी फस जाती हैं, दर्दनाक हादसे भी हो जाते हैं, कथित तौर पर लोग इस पुल को मनहूस मानने लगे हैं, आए दिन यहां पर अनहोनी होती रहती है यह पुल कई लोगों के जीवन लील चुका है, इन सब के बीच जहन में एक ही प्रश्न उठता है कहां है हमारी फिक्र करने वाले जनप्रतिनिधि, और कहां है प्रशासन।



बुंदेलखंड

देश / विदेश