कोविड टीकाकरण को लेकर जनपद में आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्रों पर चला ड्राई रन सफल रहा ड्राई रन, टीकाकरण को तैयार स्वास्थ्य विभाग-जिलाधिकारी

samwadbundelkhand.com | Updated : 05/01/21 08:19 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आंद्रा वामसी द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन ड्राई रन का विधिवत शुभारंभ किया, उन्होंने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया, वहां उन्होंने वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया तथा वेटिंग रूम को देखा जहाँ वैक्सीन लगाने के बाद पेशेंट को अंडर ऑब्जर्व किया जाएगा। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और तैयारियों को देख उन्होंने संतोष व्यक्त किया।कोविड वैक्सीनेशन को लेकर मंगलवार को जनपद के आधा दर्जन स्वास्थ्य केंद्रों पर सफलतापूर्वक ड्राई रन चलाया गया। हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ कराए गए ड्राई रन में किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं आई। ड्राई रन में शामिल हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ टीका लगाने को छोड़कर वैक्सीनेशन की समस्त औपचारिकता को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। पुलिस विभाग ने भी इसमें पूरा सहयोग किया। कोरोना से जल्द मिलेगी राहत जनपद में तीन शहरी और तीन ग्रामीण इलाकों में कोरोना का ड्राई रन होना था, इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सोमवार से तैयारियों में लगा हुआ था। मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक कॉलेज, सीएचसी चिरगांव, बबीना, बरुआसागर में ड्राई रन की तैयारी की गई थी। ड्राई रन में शामिल हेल्थ केयर वर्कर्स की सबसे पहले गेट पर तैनात पुलिस कर्मी ने आधार कार्ड के आधार पर पहचान की और उसके बाद सूची में उसे अंकित किया। अंदर पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी को प्रतीक्षा कक्ष में बैठकर फार्म भरवाया गया। फिर एक अन्य कर्मचारी द्वारा वैक्सीनेशन को पहुंचे हेल्थ केयर वर्कर्स की कोविन एप में फीडिंग की गई। इस औपचारिकता के बाद वैक्सीनेशन कक्ष में पहुंचे स्वास्थ्य कर्मी को वैक्सीन लगाई गई। तत्पश्चात आधे घंटे के लिए उसे आब्जर्वेशन रूम में रखा गया। वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी के निगम ने बताया कि ड्राई रन सफलतापूर्वक कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तरह से तैयार है। ड्राई रन के मद्देनजर लॉजिस्टिक की उपलब्धता पहले ही करा दी गई थी। टीकाकरण सत्र पर किसी प्रतिकूल घटना एईएफ़आई केस के मैनेजमेंट का मौक ड्रिल एवं यदि कोई उपद्रव करता है ऐसी स्थिति को संभालने हेतु पुलिस का हस्तक्षेप पर भी ड्राई रन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर एनएस सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेके निगम, सीएमएस डॉ हरीश चंद्र, डॉ अंशुल जैन, डॉक्टर एनके जैन, डॉक्टर सुधीर कुलश्रेष्ठ सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश