प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा कोविड वैक्सीन का ड्राईरन, सभी सेक्टरों का सौंदर्य करण करें

samwadbundelkhand.com | Updated : 04/01/21 08:39 AM

Share via Whatsapp

Jhansi

झाँसी, जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में 5 जनवरी 2021 को प्रारंभ होने वाले कोविड वैक्सीन के ड्राईरन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी तैयारियां पूर्ण कर लें, यदि कमियां पाई जाती हैं या ड्राईरन में समस्या होती है तो कार्रवाई की जाएगी। सदस्यों को दी जाएगी वैक्सीन की ट्रायल जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 6 स्थानों पर ड्राई रन की कार्यवाही होगी, मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक कॉलेज, सीएचसी चिरगांव, सीएचसी बबीना, सीएचसी बरुआसागर। सभी जगह प्रातः 10 बजे से चिन्हित सदस्यों को वैक्सीन का ट्रायल होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीन कक्ष जहां वैक्सीन लगाई जानी है, जहां वैक्सीन लगाए जाने के बाद आधा घंटा निगरानी में रखा जाएगा। सभी जगह सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं। 5 जनवरी को वैक्सीन की ड्राई रन कोविड वैक्सीन की समीक्षा करते हुए उन्होंने ड्राईरन में लगाई गई टीम की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी समय से उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि सतर्कता के साथ इस अभियान को पूरा किया जाना है, जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है उनकी आईडी पोर्टल पर अपलोड की जाएगी जानी है। अतः यह काम भी जल्द किया जाना है, तो मैनपावर की उपलब्धता अभी से कर लें। उन्होंने कहा कि 5 जनवरी से कोविड वैक्सीन ड्राई रन प्रारंभ हो रहा है इसके दृष्टिगत सभी 6 स्थलों को सुंदर व आकर्षक बनाया जाए ताकि लोग मुहिम से जुड़ सकें। इस मौके पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर एनएस सेंगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेके निगम, डीडीओ अग्रसेन सिंह यादव सहित समस्त एमओआईसी उपस्थित रहे।



बुंदेलखंड

देश / विदेश